Begin typing your search...

फराह खान ने कर दी Bigg Boss 19 के विनर की भविष्यवाणी! सोशल पर Video Viral; जानें किस कंटेस्टेंट का लिया नाम

Bigg Boss 19 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस भी ये सोचने लगे है कि इस बार कौन विनर बन सकता है? वहीं अब बिग बॉस 19 के विनर को लेकर फराह खान ने भविष्यवाणी कर दी है. जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गई है.

फराह खान ने कर दी Bigg Boss 19 के विनर की भविष्यवाणी! सोशल पर Video Viral; जानें किस कंटेस्टेंट का लिया नाम
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 22 Nov 2025 6:25 PM IST

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में है. घर के अंदर के झगड़े, दोस्ती, रणनीति और हाई-वोल्टेज ड्रामा हमेशा दर्शकों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन इस बार चर्चा किसी कंटेस्टेंट को लेकर नहीं, बल्कि मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान की भविष्यवाणी को लेकर है. बिग बॉस की खास समर्थक रहीं फराह खान ने इस सीजन के संभावित विजेता का नाम बता दिया है,

हैरानी की बात यह है कि ये वही कंटेस्टेंट है जो शुरुआत से ही शो में अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है और दर्शकों का दिल जीतता दिख रहा है. फराह खान ने सोहा अली खान के साथ बातचीत में इस कंटेस्टेंट को विनर बताया है. कई बार घर में जाकर शो को होस्ट कर चुकीं फराह खान की यह राय अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

फराह खान ने बताया कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर?

सोहा अली खान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान फराह खान से पूछा गया कि "बिग बॉस 19 कौन जीत सकता है?" पहले तो फराह इस सवाल पर झिझकीं, लेकिन फिर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनका वोट गौरव खन्ना को जाता है।

फराह ने कहा "मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहने की इजाजत है या नहीं… मैं बिग बॉस के बहुत करीब हूं और अक्सर वहां जाकर इसकी होस्टिंग करती हूं. मुझे लगता है कि इस बार ये गौरव खन्ना का शो बन रहा है, क्योंकि हर कोई उन पर हमला कर रहा है और वो खुद को बहुत अच्छी तरह संभाल रहे हैं. वो बिल्कुल भी गाली-गलौज नहीं कर रहे हैं. वो अच्छा खेल रहे हैं और ये बात बाकी सभी को भी समझ आ रही है, जो काफी टॉक्सिक हो रहे हैं. जितना टॉक्सिक होगा, उतना ही एंटरटेनर भी होगा."


फराह की भविष्यवाणी पहले भी हुई है सच!

गौरतलब है कि फराह खान की भविष्यवाणी कोई सामान्य बात नहीं. उन्होंने पहले भी करणवीर मेहरा की जीत का अनुमान लगाया था और वह बिल्कुल सही निकला. फराह ने बताया "पहले मैंने कहा था कि करणवीर मेहरा शो जीतेंगे, और ये बात सच साबित हुई थी."

bigg boss 19
अगला लेख