Begin typing your search...

पाकिस्तानी सिंगर Chahat Fateh Ali Khan का 'Toba Toba' सुनकर भड़के फैंस, Karan Johar ने दिया रिएक्शन

कुछ महीने पहले क्रिंगी रीमिक्स वायरल सॉन्ग 'बदो-बादी' के सॉन्ग के सिंगर चाहत फतेह अली खान के हिट गाने 'तौबा-तौबा' को अपने अंदाज में रिक्रिएट किया है. जिसे सुनने के बाद ओरिजनल सिंगर करण औजला रो पड़े हैं. वहीं फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी अपना रिएक्शन दिया है. हालांकि इस रिक्रिएशन से इंडियन फैंस बड़े नाराज हैं.

पाकिस्तानी सिंगर Chahat Fateh Ali Khan का Toba Toba सुनकर भड़के फैंस, Karan Johar ने दिया रिएक्शन
X
Image From Instagram
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Oct 2024 4:08 PM

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) के हिट गाने 'तौबा-तौबा' को दोबारा बनाने पर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johae) ने प्रतिक्रिया दी है. चाहत द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में, उन्हें अपने अनोखे अंदाज में गाते हुए सुना गया. उन्होंने 'तौबा तौबा' को बदलकर 'टोबा टोबा' कर दिया.

बैकग्राउंड में ताज महल के साथ, चाहत ने गाते समय सॉन्ग के लिरिक्स और म्यूजिक बदल दिया. वह सॉन्ग में गिटार के साथ परफॉरमेंस दे रहे हैं. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए सॉन्ग के ओरिजनल सिंगर करण औजला ने कहा, 'अंकल ना करो प्लीज.'

चाहत अली का 'टोबा टोबा'

वहीं फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर चाहत अली का 'टोबा टोबा' शेयर करते हुए लिखा, 'जरुर देखें.' अब चाहत के इस सॉन्ग पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन देखेने को मिला है. एक यूजर ने वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'विक्की कौशल का करियर बर्बाद हो गया.' दूसरे ने लिखा, 'करण औजला को यह सुनने के बाद रोना पड़ा होगा.'

इतना गंदा वर्जन

तीसरे ने लिखा, 'तौबा-तौबा पूरा मूड खराब कर दिया.' एक अन्य ने लिखा, 'इतना गंदा वर्जन तौबा-तौबा.' बता दें कि यह ओरिजनल सॉन्ग इस साल आई फिल्म 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी पर फिल्माया गया है. इस ओरिजनल ट्रैक को यस प्रूफ के साथ करण औजला ने कंपोज किया है. इस गाने को खूब पसंद किया गया.

कौन है चाहत अली खान?

काशिफ़ राणा, जिन्हें उनके स्टेज नाम चाहत फ़तेह अली खान के नाम से जाना जाता है, उनके यूट्यूब बायो के मुताबिक वह एक सिंगर, म्यूजिशियन, एंटरटेनर, एक्टर, राइटर, डायरेक्टर हैं. उनका जन्म मार्च 1965 में शेखूपुरा में हुआ था. उन्होंने गवर्नमेंट हाई स्कूल शेखूपुरा में पढ़ाई की. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी लाहौर (जीसीयूएल) से की और फिर लंदन जाने से पहले लाहौर में पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, जहां उन्होंने हिस्ट्री का अध्ययन किया। वह कुछ महीने पहले 'बदो-बादीट के क्रिंगी रीमिक्स के लिए वायरल हो गए थे. बाद में यह गाना यूट्यूब से हटा दिया गया, जिससे उनका दिल टूट गया.

अगला लेख