Ranbir Kapoor के बर्थडे पर फैंस को मिली खुशखबरी,'Dhoom 4' में नजर आएंगे एक्टर?
'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर 'धूम 4' में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्टर निगेटिव रोल में नजर आएंगे. इस खबर के बाद रणबीर के फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं हालांकि फिल्म का शेड्युअल 2025 के अंत में शुरू होगा.

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 28 सितंबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस के लिए के खुशखबरी है जिसमें कहा जा रहा है कि रणबीर 'धूम 4' में नजर आएंगे। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे अन्य कलाकार भी 'धूम 4' में नजर नहीं आएंगे.
वहीं इस रणबीर इस फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं. फिल्म की कहानी लॉक हो चुकी है और अब टीम कास्टिंग का काम शुरू करने वाली है. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर इन दिनों 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह उनके करियर की पहली पौराणिक फिल्म है. इसमें वह श्री राम का किरदार निभा रहे हैं.
कास्टिंग पर चल रही चर्चा
साल 2004 में आई संजय गढ़वी की 'धूम' में रिमी सेन,ईशा देओल, उदय चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और विलन की भूमिका में जॉन अब्राहम नजर आए थें. इसके बाद साल 2006 में रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी नजर आई और 2013 में आमिर खान के साथ फ्रेंचाइजी का विस्तार जारी रहा, जिससे 'धूम 4' के लिए कास्टिंग के बारे में चर्चा चल रही थी.
लीड एक्टर्स के शामिल होने की उम्मीद
कथित तौर पर यशराज फिल्म्स 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में फिल्म 'धूम 4' को फ्लोर पर जा सकती है. पुलिस मित्रों की जोड़ी की भूमिका निभाने के लिए यंग के दो बड़े लीड एक्टर्स के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' से रणबीर के करियर को एक नई रफ्तार मिली है. जिसके बाद उनके फैंस उनके उन्हें एक और नए अवतार में देखने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म को तारीफों के साथ काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा. लेकिन फिल्म एनिमल साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई जिसमें रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी,अनिल कपूर और ने कलाकार नजर आएं.
'लव एंड वॉर'
हालांकि पाइपलाइन में रणबीर के पास और भी प्रोजेक्ट हैं जिसमें से एनिमल का सीक्वल है, जिसका नाम 'एनिमल पार्क' है. इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' है. जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे, जो साल 2026 में रिलीज होगी.