Begin typing your search...

Fabulous Lives Vs Bollywood Wives : Sohail Khan की एक्स वाइफ Seema Sajdeh इस मिलियनेयर के बेटे को कर रही हैं डेट

नेटफ्लिक्स शो 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' पर एक्टर और फिल्म निर्माता सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने खुलासा किया कि वह अपने पूर्व मंगेतर विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. विक्रम आहूजा एक बिजनेसमैन हैं, जो मिलियनेयर देवेन्द्र आहूजा के बेटे हैं. उन्होंने 20वीं सेंचुरी फाइनेंस के एमडी और सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर के रूप में काम किया.

Fabulous Lives Vs Bollywood Wives : Sohail Khan की एक्स वाइफ Seema Sajdeh इस मिलियनेयर के बेटे को कर रही हैं डेट
X
( Image Source:  Image From Instagram : seemakiransajdeh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Oct 2024 3:13 PM

नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives Vs Bollywood Wives) के तीसरे सीज़न में, सोशलाइट सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने फैंस को उस व्क़्त हैरान कर दिया जब उन्होंने खुलासा किया कि वह एक्टर और फिल्म निर्माता सोहेल खान (Sohail Khan) से तलाक के बाद किसी नए व्यक्ति को डेट कर रही हैं. सीमा ने

अपने नए बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विक्रम आहूजा को भी अपने गैंग की लड़कियों से मिलवाया. विक्रम आहूजा एक बिजनेसमैन हैं, जो मिलियनेयर देवेन्द्र आहूजा के बेटे हैं. उन्होंने 20वीं सेंचुरी फाइनेंस के एमडी और सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर के रूप में काम किया. दिलचस्प बात यह है कि सीमा और विक्रम की सगाई 1990 के दशक की शुरुआत में हुई थी. हालांकि, उनका ब्रेकअप हो गया और सीमा ने सोहेल खान से शादी कर ली. लेकिन अब, ऐसा लगता है कि उनका रोमांस फिर से जाग गया है.

विक्रम आहूजा को बॉलीवुड कनेक्शन

'फैब्युलस लाइव्स' पर सीमा ने विक्रम को महीप कपूर, नीलम और भावना पांडे से मिलवाया था हालांकि, उनका चेहरा सामने नहीं आया था. सीमा को डेट करना विक्रम आहूजा का एकमात्र बॉलीवुड कनेक्शन नहीं है. इंडियाटाइम्स के मुताबिक, बिजनेसमैन की बहन तान्या की शादी एक्टर बॉबी देओल से हुई है, जिससे वह बॉबी के जीजा बन गए. कथित तौर पर उनके देओल परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं और अक्सर फैमिली इवेंट और गैदरिंग में उनके साथ समय बिताते हैं.

24 साल बाद तलाक

सीमा और सोहेल खान की मुलाकात 90 के दशक के दौरान हुई और 1998 में उन्होंने भागकर शादी कर ली. इस कपल के दो बेटे हैं - निर्वाण खान और योहान खान. शादी के 24 साल बाद 2022 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी. हाल ही में, फैब्युलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स पर सीमा ने अपने जीवन में उस झटके से आगे बढ़ने के महत्व के बारे में बात की.

'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स'

'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीज़न का नाम 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' है. नेटफ्लिक्स शो ने इस सीज़न में दिल्ली बेस्ड तीन सोशलिटीज़ - रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी को प्रेजेंट किया है. सीज़न का प्रीमियर 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ.

अगला लेख