Begin typing your search...

आखिर क्यों धर्मेन्द्र करना चाहते थे 18 साल की उम्र में ईशा देओल की शादी?

ईशा ने फिल्मों में अपना करियर साल 2002 में शुरू किया था. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. वह धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. यह कहा जा सकता है कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर अपना सारा टाइम बिजनेस को दे दिया है.

आखिर क्यों धर्मेन्द्र करना चाहते थे 18 साल की उम्र में ईशा देओल की शादी?
X
Instagram- @aapkadharam and imeshadeol
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 13 Sept 2024 2:13 PM IST

ईशा देओल ने धूम, युवा और नो एंट्री जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. वह हेमा मालिनी और धमेंद्र की बेटी हैं. ईशा देओल ने बिजनेस मैन भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी रचाई थी. इस समय उनकी उम्र 30-31 साल थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशा के पिता धर्मेन्द्र उनकी शादी 18 साल की उम्र में ही कर देना चाहते थे? चलिए जानते हैं पूरी कहानी.

ईशा ने पिता को कहा रूढ़िवादी

हॉटरफ्लाई से बातचीत करते हुए ईशा ने बताया कि मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में काम करूं. इसके अलावा, वह यह भी चाहते थे कि मेरी शादी कम उम्र में हो जाए, क्योंकि वह यह सब देखकर ही बड़े हुए हैं. वह थोड़े रूढ़िवादी थे, जो कि सही भी है... क्योंकि वह पंजाब के रहने वाले हैं, लेकिन मेरी परवरिश अलग तरीके से हुई थी.

मां की तरह बनाना चाहती थी सक्सेसफुल

ईशा ने कहा कि वह अपनी मां को देखकर बड़ी हुई हैं. साथ ही, वह उनके एक्टिंग करियर को लेकर बेहद प्रभावित रही हैं.इसलिए वह भी अपने मां की तरह खुद का नाम बनाना चाहती थीं. इसके लिए मैंने अपने पिता को मनाने की पूरी कोशिश की और इसके लिए उन्हें थोड़ा समय भी लगा. यह मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन आज कहानी कुछ और है.

सख्त माहौल में हुई है परवरिश

इस इंटरव्यू में ईशा ने यह भी बताया कि मेरी नानी बेहद सख्त थीं. वह हमें उन्हें छोटे कपड़े पहनने नहीं देती थी. यही नहीं, मेरी नानी हमें रात में बाहर भी नहीं जाने देती थी. साथ ही, उन्होंने कहा कि मैंने इस चीज के लिए एक्शन भी उठाया, मैं बाहर जाने के लिए झूठ बोलती थी.

ईशा देओल का करियर

ईशा ने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद ना तुम जानो ना हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, चुरा लिया है तुमने और एलओसी कारगिल में देखा गया.इसके अलावा, उन्होंने युवा, धूम, इंसान, काल, दस और नो एंट्री जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से जनता का दिल जीता था.

अगला लेख