'दोसांझवाला' नाम लिख दिया...'दिल्ली में छाए Diljit Dosanjh, दिल-लुमिनाटी टूर से शेयर की अनदेखी तस्वीरें
बीते शनिवार को दिलजीत दोसांझ ने दिल-लुमिनाटी टूर दिल्ली कॉन्सर्ट था. जहां से सिंगर और एक्टर ने अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में दिलजीत दोसांझ को नेशनल फ्लैग थामे हुए मंच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. कुछ तस्वीरों में सिंगर को मंच पर परफॉरमेंस करते हुए दिखाया गया है.

सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024 के पहले दिन की कई तस्वीरें शेयर कीं. रविवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के अंदर की एक झलक दी. दिलजीत रविवार को दिल्ली में भी परफॉर्म करेंगे. पहली तस्वीर में दिलजीत नेशनल फ्लैग थामे मंच पर खड़े नजर आ रहे हैं.
कुछ तस्वीरों में सिंगर को मंच पर परफॉरमेंस करते हुए दिखाया गया है. दिलजीत ने स्टेडियम के अंदर मौजूद भारी भीड़ पर भी एक नजर डाली. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'इतिहास...दोसांझवाला नाम दिल्ली उते लिखेया खासा ज़ोर लग जू मिटाऊं बर्बादी (मैंने पूरी दिल्ली में 'दोसांझवाला' नाम लिख दिया. इसे मिटाने में बहुत समय लगेगा) बता दें कि ये उनके एक गाने की लाइन है.
एनर्जी नेक्स्ट लेवल
दिलजीत की पोस्ट पर उनके फैंस का रिएक्शन देखने को मिला है. एक फैन ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'भाई स्टारडम का अलग ही लेवल है.' दूसरे ने लिखा, पाजी बहुत बढ़िया शो रहा आपका एनर्जी नेक्स्ट लेवल है. रौनक आ लागे जित्थे बैठे सरदार. तुस्सी मेरी एते सारेया दी प्रेरणा हैगे हो. वाहेगुरु मेहर करे! नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार.' अन्य ने लिखा, 'दिलजीतदोसांझ वीरे जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पाया उनके लिए लाइव ऑनलाइन घर बैठे देखने का इंतजाम होना चाहिए. जैसे कि हम सभी परिवार के साथ लिश्कारा देखते थे.'
भारत लौटे दिलजीत
नार्थ अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने शो की शानदार सफलता के बाद सिंगर हाल ही में भारत लौटे हैं. दिल्ली में शो दिलजीत के लिए 10-शहरों के दौरे की शुरुआत का सिंबल है जो उन्हें 29 दिसंबर को गुवाहाटी में एक ग्रैंड क्लोज़र के साथ समाप्त होने से पहले हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और अन्य स्थानों पर ले जाएगा.
बंगला साहिब का आशीर्वाद
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने पॉपुलर टूर दिल-लुमिनाटी के भारतीय चरण शुरू करने से पहले बीते शुक्रवार को दिलजीत दिल्ली के फेमस गुरुद्वारा बंगला साहिब का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान उनकी कड़ी सुरक्षा का ख्याल रखा गया. सिंगर ने परिसर में प्रवेश करते ही हाथ जोड़कर प्रार्थना की, सिर झुकाया और गुरुद्वारा की सीढ़ियों को भी छुआ. उन्हें प्रसाद लेते भी देखा गया.