Do Patti Official Trailer : दो जुड़वा बहनों के बीच उलझी कहानी को सुलझाएंगी Kajol, सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर
काजोल और कृति सेनोन एक बार फिर 'दो पत्ती' से एक साथ वापसी कर रही है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में काजोल को एक अग्रेसिव पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है जो एक मामले को सुलझाने के लिए निकली है. बता दें कि बतौर प्रोड्यूसर कृति की यह पहली फिल्म है.

काजोल (Kajol) और कृति सेनोन (Kriti Senon) स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' (Do Patti) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़ हुआ. थ्रिलर में काजोल और कृति सेनन को बोल्ड नए अवतारों में एक साथ लाया गया है. ट्रेलर माइंड गेम, रोमांस, ड्रामा और सस्पेंस से भरी एक रोमांचक कहानी का वादा करती है. शशांक चतुर्वेदी की निर्देशित और कनिका ढिल्लन की लिखित यह फिल्म ट्विस्ट और टर्न से भरी है. इसने सिर्फ 2:36 मिनट में आपका दिमाग पूरी तरह से बदल देगा.
ट्रेलर में काजोल को एक अग्रेसिव पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है जो एक मामले को सुलझाने के लिए निकली है, जबकि कृति रहस्यमय थ्रिलर स्टाइल में अपनी शुरुआत के साथ ट्रेलर को सस्पेंस के साथ आगे बढ़ाती हैं. हालांकि हैरानी तब होती है जब कृति ने दोहरे करैक्टर में दिखाई देती हैं. जहां एक किरदार में वह बेहद मासूम दिख रही हैं. वहीं दूसरी तरफ वह बेहद डिप्लोमैटिक और क्लेवर नजर आ रही हैं.
यह उलझी हुई कहानी देवीपुर के काल्पनिक पहाड़ी शहर में सामने आती है. जहां पुलिस इंस्पेक्टर विद्या ज्योति (काजोल) खुद को सौम्या (कृति सनोन) और उसके पति, ध्रुव सूद (शाहीर शेख) से जुड़ी परेशान करने वाली घटनाओं में फंसती हुई पाती है. जब सौम्या की जुड़वां बहन शैली हिल स्टेशन पर पहुंचती है तो चीजें खतरनाक मोड़ ले लेती हैं.
सच के पीछे एक झूठ
काजोल ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दो पत्ती के इस खेल में हर सच के पीछे एक झूठ है. 25 अक्टूबर को देखें 'दो पत्ती' केवल नेटफ्लिक्स पर.' ट्रेलर रिलीज के बाद स्टार कास्ट के फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. शहीर शेख के फ्रेंड 'महाभारत' को-एक्टर अनूप ठाकुर ने लिखा, 'शहीर यू किल इट.... भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे.' दूसरे ने लिखा, 'इस अवतार में काजोल को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.' एक अन्य ने लिखा, 'अमेजिंग ट्रेलर..मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं मैं आपको और 'दो पत्ती' की टीम को बड़ी सफलता की शुभकामनाएं देता हूं.'
प्रोड्यूसर के रूप पहली फिल्म
इस प्रोजेक्ट को लेकर कृति ने अपने एक बयान में कहा, 'दो पत्ती मेरे लिए एनबिलीवबल प्रोजेक्ट है सिर्फ इसलिए नहीं कि एक प्रोड्यूसर के रूप में यह मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इसने मुझे स्क्रीन पर खुद को एक्सप्लोर करने का मौका दिया हो. यह फिल्म मेरे बच्चे की तरह रही है और कनिका और मैंने शुरू से ही इसका पोषण किया है.' बता दें कि इससे पहले काजोल और कृति को एक साथ फिल्म 'दिलवाले' में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया है. जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और वरुण धवन भी नजर आए थे.