धागा खोल देगी एटली की अगली फिल्म, सलमान-कमल हासन कॉम्बो आएगा नजर!
अगर फिल्म के लिए कमल हासन हां कर देते हैं तो यह रीसेंट टाइम का सबसे बड़ा कोलैब्रेशन हो सकता है जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक एटली अब सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह एक मेगा बजट पैन इंडिया ऐक्शन एंटरटेनर होगी जिसमें 2 हीरो नजर आएंगे। फिल्म के लिए सलमान का नाम तय हो गया है। दूसरे लीड के लिए कमल हासन से बातचीत जारी है। माना जा रहा है कि वह इस फिल्म में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।
सलमान को पसंद आई है स्टोरी
सलमान और एटली की जोड़ी पहली बार बनने वाली है। सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया, 'सलमान और एटली पिछले साल से ही साथ काम करने को लेकर बातचीत कर रहे थे। हालांकि, बातचीत तब बनने लगी जब एटली ने सलमान के सामने 2 हीरो वाली फिल्म का आइडिया रखा। सलमान को स्टोरी पसंद आई और उन्होंने आगे की बात बढ़ाने के लिए डायरेक्टर से पूरी स्क्रिप्ट तैयार करने को कहा था।'
कमल हासन की हां का इंतजार
रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया है कि एटली अब कमल हासन की हां का इंतजार कर रहे हैं। उनकी मंजूरी मिलते ही वह फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू कर देंगे। बताया यह भी जा रहा है कि एटली की इस फिल्म में काम करने के लिए सलमान खुद कमल हासन को मना रहे हैं। वह उनसे बात करके उन्हें फिल्म को हां कहने के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही वह हां करेंगे, दोनों को साथ में भी फिल्म की कहानी सुनाई जाएगी। अगर कमल हासन हां कर देते हैं तो यह रीसेंट टाइम का सबसे बड़ा कोलैब्रेशन हो सकता है जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
कुछ ऐसा होगा प्रोजेक्ट
सलमान की इस फिल्म की कहानी क्या होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह एटली का अब तक का सबसे चैलेंजिंग प्रोजेक्ट होने वाला है। स्टारकास्ट और निर्देशक के इतिहास से साफ है कि फिल्म रिलीज होगी तो 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। एटली का इरादा है कि वह इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू कर दें। इसके अलावा फिल्म के अनाउंसमेंट के लिए भी एटली एक स्पेशल वीडियो शूट करने का प्लान कर रहे हैं।