यशराज के साथ वापसी करने को तैयार डायरेक्टर अली अब्बास जफर
यशराज के साथ जो भी फिल्में अली अब्बास जफर ने की हैं, वे बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। ऐसे में फैंस को इस कोलैबरेशन का बेसब्री से इंतजार है।

केंसलमान खान, कटरीना कैफ, रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्में बना चुके फिल्ममेकर अली अब्बास जफर एक बार फिर यशराज फिल्म्स के साथ वापसी करने जा रहे हैं। अली ने इसी प्रोडक्शन हाउस से अपनी पहली 4 फिल्मों का डायरेक्शन किया था जिसमें से सबसे पहली 2011 में आई थी।
करने वाले हैं कई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली अब यशराज के साथ एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्में करने वाले हैं। फैंस को अब इस कोलैबरेशन का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, यशराज के साथ अली की सबसे पहली फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
'मेरे ब्रदर की दुल्हन' से हुई थी शुरुआत
'मेरे ब्रदर की दुल्हन' की सफलता के बाद दूसरी फिल्म 'गुंडे' थी। रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा, इरफान जैसे स्टार्स से सजी यह ऐक्शन फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। 2 फिल्मों का स्वाद चखने के बाद अली ने यशराज को सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अली के डायरेक्शन में ही फिल्म 'सुल्तान' आई जिसे कई रिकॉर्ड्स तोड़े। सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर 2016 में आई इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे और इसने दुनियाभर से 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
'टाइगर जिंदा है' थी यशराज के साथ आखिरी फिल्म
इसके बाद सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' का डायरेक्शन भी अली ने किया जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और यही अली की यशराज के साथ आखिरी फिल्म थी। यशराज के बाहर अली के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म सलमान-कटरीना स्टारर ‘भारत’ थी जिसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं।
वेब सीरीज में भी किया है काम
अली ने 2021 में वेब सीरीज 'तांडव' भी बनाई थी जिस पर काफी विवाद हुआ था। अमेजन पर आई इस सीरीज के लीड रोल में सैफ अली खान थे। वहीं, 2022 में आई ड्रामा फिल्म 'जोगी' में दिलजीत दोसांझ थे। अली ने पिछले साल आई एक ऐक्शन थ्रिलर 'ब्लडी डैडी' भी बनाई थी जिसमें शाहिद कपूर ने दमदार भूमिका निभाई थी।
प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार
हालांकि, अली अब्बास जफर की हालिया फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अली की यशराज के साथ वापसी उन्हें फिर से सफलता का स्वाद चखाती है या नहीं।