दिलजीत के गाने कर रहे अल्कोहल को प्रमोट! सिंगर के नाम नोटिस, हैदराबाद दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट में नहीं बजने चाहिए ये गाने
एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ दुनिया में अपने गानों से धूम मचाने के बाद अब भारत में भी जलवा बिखेर रहे हैं. दिलजीत दोसांझ 15 नवंबर को हैदराबाद में अपने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट टूर के लिए तैयार हैं. अपने हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस से वह हैदराबाद के लोगों की शाम को मजेदार बनाने आ रहे हैं.

दिलजीत अब हैदराबाद के लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. 15 नंवबर को हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट होने वाला है. पूरी दुनिया सिंगर की फैन है. इसलिए उनके कॉन्सर्ट से पहले कुछ न कुछ बवाल तो जरूर होता है. कभी टिकट नहीं मिलती, तो कभी धोखाधड़ी हो जाती है.
हालांकि, इस बार मामला अलग है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले सिंगर को तेलंगाना के ऑफिसर ने नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें अल्कोहल, ड्रग्स और वॉयलेंस को प्रमोट करने वाले गाने न गाने के लिए कहा गया है.
छोटे बच्चों का न करें इस्तेमाल
यह नोटिस चंडीगढ़ के रहने वाले पंडितराव धरेनावर द्वारा तेलंगाना ऑफिसर्स को एक मेमोज्ञापन सौंपे जाने के बाद जारी किया गया है, जो पंजाबी लैंग्वेज को प्रमोट करने के लिए कैंपेन चला रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद में लाइव शो में दोसांझ को ऐसे गाने न गाने के लिए कहा है. इतना ही नहीं, इस नोटिस में शो के दौरान छोटे बच्चों का इस्तेमाल न करने की भी चेतावनी दी गई है.
नोटिस में दिखाया वीडियो
इस नोटिस में वीडियो भी है, जिसमें 26 और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने शराब, ड्रग्स, वॉयलेंस और गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों के प्रमोशन के खिलाफ़ पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं.
इन गानों का दिया गया हवाला
नोटिस में दिलजीत के कुछ फेमस गानों का हवाला दिया गया है. चंडीगढ़ के एक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पंडितराव धारनेवर ने अपनी शिकायत में जिन गानों को शामिल किया है, उनके बोल शराब और ड्रग्स का जिक्र करते हैं. इनमें 5 तारा ठेके, पटियाला पैग, मित्तरां ते केस चलदा शामिल है.
इस नोटिस में पंडितराव ने कहा कि अगर तेलंगाना अधिकारियों द्वारा जारी किए गए नोटिस के बावजूद दिलजीत फिर से ऐसे गाने गाएंगे, तो वह कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे.