Begin typing your search...

दारू को बना दिया कोक, दिलजीत ने कॉन्सर्ट में ऐसे बदले गाने के बोल, नोटिस पर दिया ये रिएक्शन

हैदराबाद में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होने से पहले उन्हें तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजा था. अब इस पर दिलजीत ने अपना रिएक्शन दिया है. इतना ही नहीं, सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट में गाने के बोल इस तरीके से बदले कि लोगों ने कमेंट कर कहा- और लो पंगे.

दारू को बना दिया कोक, दिलजीत ने कॉन्सर्ट में ऐसे बदले गाने के बोल, नोटिस पर दिया ये रिएक्शन
X
( Image Source:  Instagram/diljitdosanjh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Nov 2024 12:34 PM IST

दिलजीत दोसांझ वर्ल्ड फेमस सिंगर हैं. एक कलाकार होने के साथ-साथ उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है. इस बात को दोबारा से दिलजीत ने साबित कर दिया है. यह बात हम सभी जानते हैं कि दिलजीत दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं. विदेशी लोगों को दीवाना बनाने के बाद अब वह भारत में धमाल मचा रहा हैं.

हैदराबाद में होने वाले कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत को तेलंगाना सरकार ने लीगल नोटिस भेजा गया था, जिसमें अल्कोहल, ड्रग्स और वॉयलेंस को प्रमोट करने वाले गानों को गाने से मना किया गया था. अब इस पर दिलजीत ने रिएक्ट किया है. साथ ही, उन्होंने अपने शो में गानों को ऐसा ट्विस्ट दिया है, जिसके बाद फैंस ने सरकार को कहा और लो पंगे.

'बाहर का कलाकार जो मर्जी करे'

इंस्टग्राम पर टीम दोसांझ ने दिलजीत का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने शो के दौरान ऑडियंस से बातचीत कर रहे हैं. अब इस पर दिलजीत ने रिएक्ट किया है. साथ ही, उन्होंने दिलजीत ने मंच पर कहा, "कोई बाहर से कलाकार आएगा वो जो मर्जी गाए, जो मर्जी करे कोई टेंशन नहीं है, लेकिन अपना कलाकार घर आ रहा है, उसमें तैनू परेशानी, तंग अदानी है. पर मैं भी एक बात बता दूं, दोसांझ का रब है, मैं नहीं छोड़ूंगा. कुछ भी गा सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं, कोई चिंता नहीं है.

टिकट को लेकर कही ये बात

इस दौरान दिलजीत ने यह भी कहा कि कुछ लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि मेरे कॉन्सर्ट की टिकट हॉट केक की तरह क्यों बिक जाती हैं. कॉन्सर्ट में उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को तो समझ में नहीं आ रहा है कि इतने बड़े शो क्यों हो रहे हैं? ये टिकट 2 मिनट में बिक कैसे जाती है. भाई, मैं बहुत समय से काम कर रहा हूं. मैं एक दिन में मशहूर नहीं हुआ.

दिलजीत ने बदले गानों के बोल

हैदराबाद के कॉन्सर्ट की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन वीडियोज में दिलजीत ने बड़े मजेदार तरीकों से अपने गानों के बोल बदले हैं. एक क्लिप में दिलजीत अपना हिट गाना लेमोनेड गाते हैं, जिसकी एक लाइन थी: तैनू तेरी दारू च पसंद आ लेमोनेड. दिलजीत ने इसे बदलकर तैनू तेरी कोक च पसंद आ लेमोनेड कर दिया. वहीं, अपने गाने 5 तारा में दिलजीत ने 5 तारा ठेके उत्थे से बदलकर 5 तारा होटल च कर दिया. इतना ही नहीं गाना गाते समय दिलजीत भी हंसते हुए दिखे.

bollywood
अगला लेख