Begin typing your search...

एक बार फिर दिलजीत ने जीता दिल, फैन के शो के दौरान फोन फेंकने पर सिंगर ने दी अपनी जैकेट

दिलजीत दोसांझ एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ कमाल के एक्टर भी हैं. साल 2024 में आई उनकी फिल्म अमर सिंह चमकीला में दिलजीत के किरदार को बेहद पसंद किया गया है. इस फिल्म से दिलजीत ने दोबारा साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं.

एक बार फिर दिलजीत ने जीता दिल, फैन के शो के दौरान फोन फेंकने पर सिंगर ने दी अपनी जैकेट
X
Instagram- @diljitdosanjh
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 22 Sept 2024 5:51 PM IST

दिलजीत दोसांझ अपने "दिल-लुमिनाती टूर 2024" पर हैं. वह जल्द ही भारत में भी शो करेंगे. हाल ही में जब दिल्ली टूर की टिकट ऑनलाइन आते ही मिनटों में बिक गई थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि दिलजीत अपने नाम मतलब बेहद अच्छे तरीके से जानते हैं.

हाल ही में पेरिस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत पर उनके एक फैन ने फोन फेंका. इस पर जिस तरह से दिलजीत ने प्यार और शांति से रिएक्ट किया, इससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है.

पेरिस कॉन्सर्ट का है वीडियो

इस वायरल वीडियो में दिलजीत अपने सबसे हिट गाने "पटियाला पैग" परफॉर्म कर रहे होते हैं. ऐसे में मोबाइल के मंच पर गिरने के बाद वह अपना गाना रोककर उस फैन से बात करने की कोशिश करते हैं.

इस पर दिलजीत दोसांझ ने अपने माइक्रोफोन के जरिए कहा, "अपना फोन संभालो, पाजी. ऐसा मत करो. इस पल को बर्बाद मत करो. यह बकवास मत करो. मैं तुमसे प्यार करता हूं भाई. मैं भी तुमसे प्यार करता हूं, लेकिन तुम अपना फोन क्यों तोड़ोगे? मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन यह बकवास मत करो. इसके बाद उन्होंने शो के लिए पहनी जैकेट उतारी और उसे अपने फैन की तरफ फेंक दिया.

26 अक्टूबर को दिल्ली में होगा शो

पंजाबी सिंगर दिलजीत अपने "दिल-लुमिनाती टूर 2024" के एक पार्ट के तौर पर इंटरनेशनल कॉन्सर्ट कर रहे हैं. वह रविवार को ब्रिटेन के बर्मिंघम में परफॉर्मेंस देंगे. वहीं, दिलजीत दोसांझ अगले महीने भारत आएंगे और 26 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और अन्य शहरों में शो करेंगे.

कौन हैं दिलजीत दोसांझ?

दिलजीत दोसांझ एक फेमस पंजाबी सिंगर, एक्टर और टेलीविजन होस्ट हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से की और अपने टैलेंट के चलते सभी के फेवरेट बन गए. दिलजीत ने डू यू नो, लेम्बोर्गिनी, रात दी गेडी जैसे कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है.

दिलजीत ने पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. उड़ता पंजाब से लेकर अमर सिंह चमकीला तक, हर फिल्म में उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि असलियत में पंजाबी किसी से कम नहीं होते हैं.

अगला लेख