Begin typing your search...

Diljit Dosanjh ने रचा इतिहास, बिलबोर्ड कनाडा के कवर पेज पर आने वाले बने पहले भारतीय

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 'बिलबोर्ड कनाडा' के कवर पर आने वाले पहले भारतीय कलाकार बने हैं. 'बिलबोर्ड कनाडा' ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'दिलजीत दोसांझ बिलबोर्ड के फीचर एडिशन में कवर-टू-कवर फीचर होने वाले पहले भारतीय कलाकार के रूप में ग्लोबल इतिहास बनाएंगे.

Diljit Dosanjh ने रचा इतिहास, बिलबोर्ड कनाडा के कवर पेज पर आने वाले बने पहले भारतीय
X
Image From Instagram : diljitdosanjh
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Oct 2024 5:10 PM IST

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanj) ने बिलबोर्ड कनाडा मैगज़ीन के कवर पर आकर पहले भारतीय कलाकार बनकर इतिहास रच दिया है. मैगज़ीन के प्रिंट एडिशन में दिलजीत के 'दिल-लुमिनाटी' टूर का स्पेशल कंटेंट शामिल होगा. शनिवार को, बिलबोर्ड कनाडा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने दिलजीत की फीचर वाले कवर पेजों के साथ इस खबर को शेयर किया.

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'दिलजीत दोसांझ बिलबोर्ड के फीचर एडिशन में कवर-टू-कवर होने वाले पहले भारतीय कलाकार के रूप में ग्लोबल इतिहास बनाएंगे. यह होना आइकॉनिक होगा. उन्होंने कहा कि फीचर एडिशन में 'दिल लुमिनाती' टूर की तस्वीरें, एक गहन इंटरव्यू और पर्दे के पीछे की कहानियां दिखाई जाएंगी.

एपिक मोमेंट है

यह कवर लंदन में दिलजीत के कॉन्सर्ट में लॉन्च किया गया था. जैसे ही खबर शेयर की गई,फैंस ने कॉमेंट्स सेक्शन में हंगामा शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'प्राउड इंडियन प्राउड पंजाबी.' दूसरे ने लिखा, 'इतिहास बनाना और हर कदम पर हमें प्राउड फील कराना.' एक अन्य ने लिखा, 'बिल्कुल एपिक मोमेंट है.'

भारतीय टूर की शुरुआत करेंगे

इस बीच, दिलजीत कई हफ्तों से अमेरिका और यूरोप के टूर पर हैं और परफॉर्म कर रहे हैं. विदेश में अपना टूर पूरा करने के बाद, दिलजीत इस अक्टूबर में अपने भारतीय टूर की शुरुआत करेंगे. यह टूर 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा. दिल्ली के बाद, यह दौरा हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी तक जाएगा.

'बॉर्डर 2' में आएंगे नजर

एक्टिंग के वर्क फ्रंट दिलजीत ने हाल ही में 'बॉर्डर 2' में अपनी कास्टिंग की अनाउंसमेंट की, जिसमें सनी देओल और वरुण धवन भी हैं. कथित तौर पर सीक्वल लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित होगी. जिसका शूटिंग नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने हाल ही में 'भूल भुलैया' 3 के लिए पिटबुल के साथ टाइटल नंबर भी गाया था.

अट्रैक्टिव स्क्रीन अपीयरेंस

दिलजीत दोसांझ एक पॉपुलर इंडियन सिंगर-एक्टर और टेलीविजन प्रेज़ेंटर हैं. जो पंजाबी और हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उनके पास अट्रैक्टिव म्यूजिक और अट्रैक्टिव स्क्रीन अपीयरेंस के कारण उनके पास बड़ी संख्या में फैन फॉलोविंग है. दिलजीत दोसांझ के कई हिट ट्रैक हैं जो फैंस के बीच गूंजते रहे हैं. उनकी कुछ सबसे बड़ी हिट्स में 'डू यू नो', 'लैंबॉर्गिनी','प्रॉपर पटोला' जैसे सॉन्ग शामिल हैं.

अगला लेख