Dheeraj Dhoopar होंगे बिग बॉस 18 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, इतने करोड़ रूपये करेंगे चार्ज
एक बार फिर बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. कहा जा रहा है कि इस बार शो में स्त्री 2 फिल्म फेम सरकटा यानी सुनील कुमार भी कंटेस्टेंट बन सकते हैं. अब देखना होगा कि क्या यह सीजन टीआरपी के मामले में सबसे आगे होगा या नहीं. साथ ही, शो की थीम क्या होगी.

टीवी इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. हर साल की तरह जनता जानना चाहती है कि इस साल शो में कौन से चेहरे कंटेस्टेंट बनेंगे? वहीं, लंबे समय से धीरज कपूर का नाम सुर्खियों में था. इस पर News18 के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की मानें, तो उनके एक सोर्स ने बताया कि एक्टर धीरज धूपर को फाइनलाइज किया जा सकता है और उनके साथ फाइनेंशियल एक्सपेक्ट पर मेकर्स से बात हो रही है. इसके अलावा, सोर्स ने बताया कि धीरज को पिछले सीजन के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन इस बार वह 18वें सीजन के लिए इंटरेस्टेड हैं. चलिए जानते हैं इस सीजन के लिए धीरज कितने पैसे चार्ज करेंगे?
धीरज लेंगे 4-5 करोड़ फीस
News18 के अनुसार कहा जा रहा है कि धीरज धूपर इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे. अगर यह डील फाइनल हो जाती है, तो वह बिग बॉस 18 के सबसे कंटेंस्टेंट होंगे. "सोर्स की मानें, तो वह 4-5 करोड़ चार्ज करेंगे.
धीरज धूपर वर्क फ्रंट
धीरज धूपर टीवी इंडस्ट्री के जाने माने सितारें हैं. उन्होंने ससुराल सिमर का से लेकर कुंडली भाग्य जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा, वह फिल्मों में भी कार चुके हैं.
ये सेलेब बन सकते हैं बिग बॉस 18 का हिस्सा
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि इस शो के मेकर्स ने ज़ान खान, मीरा देवस्थले, सुरभि ज्योति, कनिका मान, शहीर शेख, समीरा रेड्डी, दीपिका आर्य, सोमी अली, अंजलि आनंद, अर्जुन बिजलानी, मानसी श्रीवास्तव और धीरज धूपर सहित के अलावा कई लोगों को कॉन्टैक्ट किया है. यही नहीं, हो सकता है कि इस साल आपको स्त्री 2 फेम सरकटा सुनील कुमार भी देखने को मिलें.
अब्दु रोजिक हो सकते हैं शो का हिस्सा
शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कहा जा रहा है कि सलमान खान के साथ अब्दु रोज़िक स्पेशल सेगमेंट में सलमान के साथ को- होस्टिंग कर सकते हैं. वहीं, बता दें कि सलमान खान बिग बॉस 18 के प्रोमो के लिए शूटिंग पूरी कर चुके हैं.