Begin typing your search...

'किसी चीज को पूरे दिल से चाहो...' 95 दिन से मन्नत के बाहर इंतजार कर रहे फैन से मिले Shahrukh Khan

बीते 2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. लेकिन इस बीच झारखंड का शेर मोहम्मद नाम का एक फैन उनसे मिलने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर 95 दिनों से इंतजार कर रहा था. वह 95 दिन से सुपरस्टार के मिलने की उम्मीद से मन्नत के बाहर था की एक दिन किंग खान उससे जरूर मिलेंगे.

किसी चीज को पूरे दिल से चाहो... 95 दिन से मन्नत के बाहर इंतजार कर रहे फैन से मिले Shahrukh Khan
X
( Image Source:  X : @SRKUniverse )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 Nov 2024 6:22 PM IST

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 2 नवंबर को 59 साल के हो गए. सुपरस्टार ने अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनाया. लेकिन झारखंड के एक फैन को 95 दिनों के इंतजार के बाद किंग खान से एक स्पेशल गिफ्ट मिला है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के मुताबिक झारखंड का शेर मोहम्मद नाम का एक फैन उनसे मिलने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर 95 दिनों से इंतजार कर रहा था. वह 95 दिन से सुपरस्टार के मिलने की उम्मीद से मन्नत के बाहर इंतजार करता रहा.

सपना सच कर दिखाया

उस फैन की सबसे पसंदीदा फिल्म शाहरुख की 'कोयला' है. वह वहां धैर्यपूर्वक एक तख्ती लिए खड़ा था और अपने पसंदीदा स्टार की नजर उस पर पड़ने का इंतजार कर रहा था. सुपरस्टार के फैन पेज ने सोमवार को पोस्ट किया कि शाहरुख आखिरकार उस शख्स से मिले जो उनका इंतजार कर रहा था. उन्होंने फैन का हाथ हिलाते हुए किंग खान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'किंग खान उस फैन से मिले जो झारखंड से आया था और उससे मिलने के लिए मन्नत के बाहर 95 दिनों से अधिक समय से इंतजार कर रहा था. सचमुच, अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो तो वह मिल जाती है... शाहरुख ने उसका सपना सच कर दिखाया.

बालकनी में नहीं आएं शाहरुख

शाहरुख सालों से अपने फैंस के लिए एक परंपरा निभा रहे हैं और वो है उनके बर्थडे पर उनका मन्नत की बालकानी पर आना. लेकिन इस साल फैंस को निराशा हाथ लगी जब उनके चहेते किंग खान मन्नत की बालकनी में न सके. हालांकि फैंस को उनके न आने का अंदाजा नहीं था इसलिए सुबह से ही मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ लगनी शुरू हुईं तो पुलिसवालों से उन्हें हटाना शुरू कर दिया था. लेकिन बात करें उनके बालकनी में न आने की वजह की तो, जाहिर है मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और बॉलीवुड से गहरे तालुकात रखने वाले बाबा सिद्की को गोलीमार हत्या कर दी गई. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. दिवगंत नेता बाबा सुपरस्टार सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त हैं और शायद इसी नाते वह अपने अन्य दोस्तों को मुसीबत में नहीं डालना चाहते है.

shah rukh khan
अगला लेख