Begin typing your search...

पापा बनें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म; सोशल मीडिया पर लोग दे रहे बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस बीते लंबे वक्त से स्टार के आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब वह इंतजार खत्म हुआ.

पापा बनें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म; सोशल मीडिया पर लोग दे रहे बधाई
X
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 8 Sept 2024 4:13 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस बीते लंबे वक्त से स्टार के आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शनिवार को दीपिका को डिलीवरी से पहले मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, आज दीपिका ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के सामने आते ही उनके परिवार और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर नन्हे मेहमान के आने पर बधाई दे रहा है.

दीपिका और रणवीर ने साझा की पोस्ट

दीपिका और रणवीर ने एक पोस्ट साझा की जिसमें कोई कैप्शन नहीं था,एक तस्वीर पर बस इतना लिखा था,"बेबी गर्ल का स्वागत है! 8.9.2024, दीपिका और रणवीर."

फैंस ने दी शुभकामनाएं

अभिनेताओं के फैंस इस लंबे समय से प्रतीक्षित खुशखबरी के इंतजार में थे. उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी. एक ने कहा "आपकी खूबसूरत छोटी राजकुमारी के आगमन पर बधाई." "रानी को राजकुमारी का आशीर्वाद मिला है,". दूसरे ने कहा-"मैंने पहले ही एक पोस्ट पर कहा था कि यह एक लड़की होगी और रणवीर आपकी छोटी दीपिका आ गई, अन्य ने इमोजी छोड़ी.

दीपिका और रणवीर का सफर

दीपिका और रणवीर ने इस साल फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की और बताया कि वे सितंबर में अपने बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे हैं. रणवीर-दीपिका ने छह साल तक डेटिंग करने के बाद 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए. वे पहली बार संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला के सेट पर मिले थे और बाद में उनकी बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में भी साथ काम किया.

काम के मोर्चे पर दीपिका और रणवीर

इस बीच, काम के मोर्चे पर, दीपिका अगली बार सिंघम अगेन में दिखाई देंगी, जो दिवाली 2024 के त्यौहारी अवसर पर बड़े पर्दे पर आएगी. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन में उनके पति रणवीर सिंह भी हैं. इस बीच, रणवीर आदित्य धर की अगली मिलिट्री एक्शन फिल्म और फरहान अख्तर की क्राइम ड्रामा डॉन 3 में भी नजर आएंगे.

Deepika PadukoneDeepika padukone babyRanveer Singh
अगला लेख