Begin typing your search...

इस बॉलीवुड एक्टर ने बीयर बिजनेस में विजय माल्या को चटाई धूल, आज है 100 करोड़ का एम्पायर

यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर्स भी बिजनेस के मामले में किसी से कम नहीं होते हैं. जहां बीयर की दुनिया में विजय माल्या का नाम टॉप पर आता था. वहीं, बॉलीवुड एक एक्टर ने उन्हें कॉम्पिटिशन दिया और आज इस एक्टर की कंपनी सलाना 100 करोड़ रूपये कमाती है.

इस बॉलीवुड एक्टर ने बीयर बिजनेस में विजय माल्या को चटाई धूल, आज है 100 करोड़ का एम्पायर
X
( Image Source:  Instagram/farhanafarook7 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Jan 2025 3:21 PM IST

डैनी डेन्जोंगपा सिक्किम के रहने वाले हैं. उन्होंने 1971 में फिल्म जरूरत से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. डैनी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया. इसमें लव स्टोरी, घातक, अग्निपथ, खुदा गवाह, क्रांतिवीर और चाइना गेट शामिल हैं. भारत में बीयर मार्केट में रेवोल्यूशन लाने का क्रेडिट दिया जाता है.

यूनाइटेड ब्रुअरी से पहले बीयर भारत के फेवरेट ड्रिंक्स में से नहीं थी. जहां आज भारत में हर साल 45 करोड़ बीयर केस बिकते हैं. बीयर बिजनेस की दुनिया में विजय माल्या का कोई कॉम्पिटिशन नहीं था, लेकिन डैनी डेन्जोंगपा ने उन्हें टक्कर दी और अपना बीयर ब्रांड बनाया.

जब बीयर की दुनिया में रखा कदम

इसके बाद 1987 में बीयर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्होंने युकसोम ब्रुअरीज नाम की कंपनी बनाई. इसके बाद 2005 में उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाया और ओडिशा में भी डेन्जोंग ब्रुअरीज खोला.चार साल बाद उन्होंने असम की राइनो एजेंसीज ले ली. युकसोम की वेबसाइट के अनुसार, ब्रांड की प्रोडक्शन कैपेसिटी हर साल 6.8 लाख एचएल है. यह युकसोम को किंगफिशर और किमाया से पीछे तीसरी सबसे बड़ी भारतीय बीयर कंपनी बनाता है.

पूरे देश में था विजय का बोलबाला

2009 में भारत में बीयर का बाजार तेजी से बढ़ रहा था. जहां नॉर्थ ईस्ट को आखिरी गढ़ माना जाता था. वहीं, विजय माल्या की यूनाइटेड ब्रुअरीज ने लगभग पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था, लेकिन वह नॉर्थ के सात राज्यों में एंटर नहीं कर पाई थी. ऐसे में विजय ने असम की राइनो एजेंसी एक नई शराब बनाने वाली कंपनी पर अपनी नजरें गड़ा दी थीं.

हालांकि, डैनी चाहते थे कि उनकी युकसोम नॉर्थ ईस्ट बाजार पर हावी हो. विजय के इस प्लान के बारे में जानने के बाद डैनी ने खुद राइनो एजेंसीज को खरीद लिया और बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. UB ने कभी भी नॉर्थ ईस्ट में शराब की भठ्ठी नहीं ली और इस बाजार में प्रोडक्शन से दूर रहा.

सलाना कमाई 100 करोड़

युकसोम के जरिए बड़े लेवल पर लोगों को काम मिलता है. सिक्किम एक्सप्रेस ने 2022 में बताया था कि नॉर्थ ईस्ट में शराब की भट्टियां 250 लोगों को रोजगार देती हैं. साथ ही, यह कंपनी हर साल 100 करोड़ रुपये कमाती है.

डैनी का करियर

डैनी काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. एक्टिंग के बजाय वह बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं. हालांकि, हाल के सालों में वह बेबी और नाम शबाना जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. वह आखिरी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म उंचाई में एक कैमियो किया था.

अगला लेख