Begin typing your search...

Chhaava ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, Vicky Kaushal की एक्टिंग के फैन हुए Rajkummar Rao

'छावा' को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. सैकनिलक के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल तीन दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की और अब दुनिया भर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Chhaava ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, Vicky Kaushal की एक्टिंग के फैन हुए Rajkummar Rao
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Feb 2025 4:19 PM IST

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' कुछ दिनों पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. कथित तौर पर पहले दिन 150 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्म 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर है. हाल ही में ऐतिहासिक फिल्म देखने वाले ‘स्त्री 2’ स्टार राजकुमार राव विक्की कौशल स्टारर फिल्म से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने विक्की की तारीफ करते हुए कहा कि वह फिल्म के लिए मिल रहे प्यार के हकदार हैं. उन्होंने निर्देशक लक्ष्मण उतेकर, अन्य कलाकारों, म्यूजिशियन एआर रहमान और निर्माता दिनेश विजान की भी तारीफ की.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'छावा' का पोस्टर शेयर करते हुए राजकुमार राव ने विक्की पर प्यार बरसाया. उन्होंने लिखा, 'छावा' शानदार है @Vickykaushal09 आप इस सारे प्यार के हकदार हैं भाई. निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा,'@Laxman_Utekar सर को नमन. इसके बाद उन्होंने अन्य शामिल एक्टर्स में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा को टैग किया और लिखा, शानदार परफॉरमेंस उन्होंने एआर रहमान को 'लीजेंड' कहा और दिनेश विजान की भी तारीफ करते हुए लिखा, "आपको और शक्ति मिले.'

ये भी पढ़ें :Amitabh Bachchan के दामाद Nikhil Nanda के खिलाफ F.I.R, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

विक्की का रिएक्शन

राजकुमार राव की तारीफ पर विक्की कौशल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया भाई! साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया. इस बीच, इससे पहले कैटरीना कैफ ने छावा की रिव्यू शेयर किया था. उन्होंने लिखा, '@laxman.utekar ने इस अविश्वसनीय कहानी को सबसे शानदार तरीके से बताया है, मैं हैरान हूं, फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको हैरान कर देंगे. मैंने पूरी सुबह इसे फिर से देखने की चाहत में बिताई. इस फिल्म के प्रभाव को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.'

100 करोड़ के क्लब शामिल 'छावा'

'छावा' को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. सैकनिलक के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल तीन दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की और अब दुनिया भर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'छावा' ने अपने पहले तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 116.50 करोड़ की शुद्ध कमाई की, जो अक्षय कुमार की 'स्काई फ़ोर्स' को पीछे छोड़ते हुए, साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म बन गई.

Rajkummar Raobollywood moviesbollywood
अगला लेख