Begin typing your search...

Anil Kapoor की मां निर्मल कपूर को सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई, 11:30 बजे पवन हंस में होगा अंतिम संस्कार

निर्मल कपूर, जो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं, कपूर परिवार की आधार पिलर रही हैं. उनके निधन की खबर फैलते ही बॉलीवुड से जुड़े कई नामी सितारे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने बोनी कपूर के निवास पर पहुंचे

Anil Kapoor की मां निर्मल कपूर को सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई, 11:30 बजे पवन हंस में होगा अंतिम संस्कार
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 3 May 2025 7:11 AM IST

कपूर परिवार के लिए एक बेहद भावुक और दुखद दिन रहा, जब परिवार की बुजुर्ग सदस्य और बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी निर्मल कपूर का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनका निधन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ. अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने समाचार एजेंसी ANI को पुष्टि करते हुए बताया, 'श्रीमती निर्मल कपूर का निधन 2 मई 2025 शाम लगभग 5:25 बजे हुआ. उम्र सम्बन्धी बिमारियों से जूझ रही थी.

निर्मल कपूर, जो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं, कपूर परिवार की आधार पिलर रही हैं. उनके निधन की खबर फैलते ही बॉलीवुड से जुड़े कई नामी सितारे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने बोनी कपूर के निवास पर पहुंचे. निर्मल कपूर के निधन के बाद बोनी कपूर के घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया.

सेलेब्स का लगा तांता

गीतकार जावेद अख्तर और निर्देशक राजकुमार संतोषी, रानी मुखर्जी समेत को शुक्रवार शाम बोनी कपूर के घर के बाहर देखा गया. दोनों को बोनी कपूर से बात करते हुए भी पैपराज़ी ने कैमरे में कैद किया. कपूर परिवार में अपनी दादी के निधन से दुखी जान्हवी कपूर, अंशुला कपूर, शनाया कपूर, शिखर पहाड़िया, मोहित मारवाह समेत सभी ने दिवंगत निर्मल कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और अपने परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए।

निर्मल कपूर

निर्मल कपूर न केवल अनिल, बोनी, संजय और रीना कपूर की मां थीं, बल्कि उन्होंने पूरे कपूर परिवार को एकजुट और सशक्त बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह बॉलीवुड में अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर, और मोहित मारवाह जैसी कई हस्तियों की दादी थीं. अनिल कपूर ने पिछले साल सितंबर में अपनी मां का 90वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था. उन्होंने अपने X अकाउंट पर परिवार के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, 'प्यार, ताकत और अंतहीन बलिदान के 90 साल. आपकी उपस्थिति हमारे जीवन को हर दिन खुशी और पॉसिटिविटी से भर देती है. आपका बच्चा होना सौभाग्य की बात है. जन्मदिन मुबारक हो, मम्मी.'

कपूर परिवार की प्रतिक्रिया का इंतजार

अब तक कपूर परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन परिवार और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि निर्मल कपूर का जाना एक युग का अंत है. उनकी अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार की जानकारी के लिए सभी की निगाहें कपूर परिवार के आधिकारिक बयान पर टिकी हैं. निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार 3 मई को सुबह 11:30 बजे पवन हंस श्मशान घाट पर होगा.

अगला लेख