इमरजेंसी होगी रिलीज लेकिन इन शर्तों पर, बॉम्बे HC का कंगना रनौत को सुझाव
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकपिंग फिल्म इमरजेंसी बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस मामले में केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने कहा कंगना रनौत की इस फिल्म को कुछ सीन को हटा कर रिलीज किया जा सकता है. सुझाव पर विचार करने के लिए जी स्टूडियोज ने सोमवार तक का समय मांगा है.

Emergency Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकपिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म के ट्रेलर सामने आने के बाद से ही देश में बवाल हो रहा है. अब गुरुवार (26 सितंबर) को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इमरजेंसी पर लगे बैन को लेकर सुनवाई की.
सुनवाई के दौरान केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने कहा कंगना रनौत की इस फिल्म को कुछ सीन को हटा कर रिलीज किया जा सकता है. जिन सीन पर कट लगाने हैं उसका सेंसर बोर्ड की रिव्यू कमेटी से सुझाव दिया था. मामले की सुनवाई जस्टिस बीपी कोलाबावाला और जस्टिस फिरदौस पोनीवाला की बेंच ने की.
कोर्ट ने दिया सुझाव
इमरजेंसी रिलीज बैन को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जी स्टूडियोज ने फिल्म की देरी को लेकर याचिका दायर की थी, जिसमें इमरजेंसी की रिलीज के लिए सेंसर सर्टिफिकेट देने की मांग की गई थी. सीबीएफसी के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट को बताया कि अगर मूवी के कुछ हिस्सों को हटा दिया जाए तो फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. इससे पहले ऐतिहासिक मुद्दों पर डिस्क्लेमर देने की शर्त भी रखी गई थी.
जी स्टूडियोज ने मांगा समय
फिल्म में सीन कट करने वाले सुझाव पर विचार करने के लिए जी स्टूडियोज ने सोमवार तक का समय मांगा है. उनका कहना है कि हम इस बारे में जानकारी लेंगे कि कौन से कट लगाए जा सकते हैं. अदालत ने मामले की सुनवाई अगले 30 सितंबर को करने का फैसला किया है. याचिकाकर्ता ने बताया कि सर्टिफिकेट जारी करने के लिए हमने 29 अगस्त को अर्जी डाली थी, लेकिन अब तक हमें सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है.
क्यों हो रहा फिल्म का विरोध
इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिया गांधी का किरदार निभाया है. फिल्म में 1975 में इंदिरा गांधी की ओर से लगाया गया आपातलकाल है. इसके अलावा मूवी में इंदिरा गांधी की सिखों द्वारा हत्या की घटना को भी दिखाया है, जिसका सिख संगठन विरोध कर रहे हैं. विरोध के कारण इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन नहीं हो पाई.
कंगना ने लगाए पैसे
सिखों ने आरोप लगाया कि कंगना ने फिल्म में उनके समाज की गलत छवि पेश की है. बता दें कि कंगना ने फिल्म पर खुद के पैसे लगाए हैं. उन्होंने कहा, "मैंने इस फिल्म पर अपनी निजी संपत्ति दांव पर लगा दी थी. जो सिनेमाघरों में आने वाली थी. अब यह रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए संपत्ति वहीं पड़ी है, जिसे मुश्किल समय में बेचा जा सकता है."