Begin typing your search...

पहले प्यार को यादकर इमोशनल हुई प्रीति जिंटा, एक्सीडेंट में चली गई थी जान, खुद बताया नाम...

Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी फिल्म 'कल हो ना हो' के सीन को याद करके इमोशनल हो जाती हैं. एक्ट्रेस ने एक सवाल के सवाल में एक्स पोस्ट में कुछ बातें शेयर की हैं. प्रीति ने बताया कि जब भी यह फिल्म देखती हूं तो रो देती हूं... शूटिंग के दौरान भी रोई थी. मेरी पहली मोहब्बत की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी. इसलिए ये फिल्म मेरे लिए हमेशा बहुत निजी रही है.

पहले प्यार को यादकर इमोशनल हुई प्रीति जिंटा, एक्सीडेंट में चली गई थी जान, खुद बताया नाम...
X

Preity Zinta: 2003 की सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' ने न जाने कितने दिलों को छुआ, लेकिन इस फिल्म की सबसे दर्दनाक परत की कहानी अब सामने आई है – और वो कहानी जुड़ी है नायिका प्रीति जिंटा की अपनी निजी ज़िंदगी से.

फिल्म में ‘नैना कैथरीन कपूर’ का किरदार निभाने वाली प्रीति, एक शांत, खोई हुई और जीवन से जूझ रही लड़की के रूप में दिखती हैं, जिसकी दुनिया अमान माथुर (शाहरुख खान) के आने से बदल जाती है. लेकिन जब अमान की मौत होती है, तब नैना की आंखों से बहता हर आंसू जैसे दर्शकों की रूह में उतर जाता है. लेकिन क्या आपको पता है? उन आंसुओं के पीछे कैमरे की नहीं, बल्कि एक टूटी हुई सच्चाई की कहानी थी.

“मेरी पहली मोहब्बत एक सड़क हादसे में चल बसी थी”

हाल ही में एक फैन ने एक्स (Twitter) पर प्रीति से पूछा, “मैम, जब भी ‘कल हो ना हो’ देखता हूं, बच्चों की तरह रो पड़ता हूं... आपने नैना को कमाल निभाया. इस फिल्म ने सिखाया कि कभी-कभी प्यार का मतलब छोड़ देना भी होता है.” इस पर प्रीति ने जो जवाब दिया, वो उनके फैंस के दिल को हिला देने वाला था, “हां, जब भी यह फिल्म देखती हूं तो रो देती हूं... शूटिंग के दौरान भी रोई थी. मेरी पहली मोहब्बत की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी. इसलिए ये फिल्म मेरे लिए हमेशा बहुत निजी रही है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के ज़्यादातर सीन में हम सब वाकई में रो रहे थे, खासकर अमान की मौत वाले सीन में – कैमरे के सामने और पीछे, हर कोई रो रहा था.”

पर्दे के पीछे छुपा था एक टूटा दिल

प्रीति की ये स्वीकारोक्ति सिर्फ एक एक्ट्रेस की नहीं थी, वो एक इंसान की पुकार थी जिसने अपना पहला प्यार खो दिया था. जो सीन हमें दिल तोड़ते हुए लगते हैं, वो प्रीति के लिए एक पुराना ज़ख्म कुरेदने जैसे थे. शाहरुख खान की मौत वाले दृश्य में जिस टूटे हुए दिल की झलक दर्शकों ने नैना के चेहरे पर देखी, वो सिर्फ अभिनय नहीं था, वो प्रीति जिंटा का खुद का टूटा दिल था, जो उस वक्त कैमरे के सामने खुलकर रो पड़ा था.

कुछ फिल्में बस बनती नहीं, महसूस होती हैं

कल हो ना हो को दर्शकों ने सिर आंखों पर बिठाया, लेकिन यह जानने के बाद कि उसमें असली दर्द छिपा था, यह फिल्म और भी ज़्यादा दिल के करीब लगती है. शायद यही वजह है कि जब यह फिल्म 2024 में दोबारा थिएटर्स में रिलीज़ हुई, तो लोगों ने फिर से उसी जोश और जज्बात के साथ उसे जिया. लेकिन निर्देशक निखिल आडवाणी ने हाल ही में यह साफ किया कि इसका कोई सीक्वल नहीं बनाया जाएगा – और शायद ठीक ही है. कुछ कहानियां अधूरी रहकर ही पूरी होती हैं.

bollywood
अगला लेख