Begin typing your search...

एनिमल के बाद इस धमाकेदार रोल में नजर आएंगे बॉबी देओल, फिल्म कंगुवा की रिलीज डेट से उठा पर्दा

एनिमल फिल्म से बॉबी देओल ने बॉलीवुड में अपना कमबैक किया है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बेहद सराहा गया था. अब वह जल्द ही सूर्या शिवकुमार के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. अब देखना यह होगा कि क्या बॉबी एक बार फिर से अपना कमाल दिखा पाएंगे?

एनिमल के बाद इस धमाकेदार रोल में नजर आएंगे बॉबी देओल, फिल्म कंगुवा  की रिलीज डेट से उठा पर्दा
X
Instagram- @studiogreen_official
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 19 Sept 2024 6:32 PM IST

बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं. इस फिल्म के ट्रेलर में इंटेंस सीन, एक्टर की शानदार एक्टिंग और बेहतरीन म्यूजिक के कारण इस फिल्म ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया था. ऐसे में अब स्टूडियो ग्रीन ने इस फिल्म की रिलीज डेट रिवील कर दी है.

'कांगुवा' 14 नवंबर 2024 को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा ''गर्व और गौरव की लड़ाई, जिसे दुनिया देखेगी ''#कांगुवा का शक्तिशाली शासन 14-11-24 से स्क्रीन पर छाया हुआ है.

बन सकती है इस साल की सबसे महंगी फिल्म

'कंगुवा' फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म हो सकती है. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ है. यानी इस फिल्म का बजट पुष्पा', 'सिंघम' से भी ज्यादा है.

इस फिल्मकी शूटिंग सात अलग-अलग देशों में की गई है और यह प्रागैतिहासिक काल में सेट है. इसके लिए हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया है. फिल्म में एक बैटल सीन के दौरान 10,000 से ज़्यादा लोग नज़र आएंगे.

जानें कंगुवा फिल्म की कहानी

यह फिल्म में दो अलग-अलग समय की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग गोवा, यूरोप और श्रीलंका जैसी खूबसूरत रियल लोकेशन पर की गई है. फिल्म की पूरी कहानी दो टाइमलाइन में चलती नज़र आएगी, जिसमें 1000 सालों को एक साथ कवर किया गया है.

ये स्टार्स हैं फिल्म का हिस्सा

स्टूडियो ग्रीन ने ग्लोबल लेवल पर इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने के लिए बड़ी ड्रिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के साथ कोलैबोरेशन की है. फिल्म में 1000 सालों की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को शिव ने लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने इस साल डायरेक्शन का भी काम किया है. इस बिग बजट फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल, जगपति बाबू और दिशा पटानी लीड में रोल नजर आएंगी. इस फिल्म में देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है. वहीं, सिनेमैटोग्राफी वेट्री पलानीसामी ने की है.

बॉबी देओल वर्क फ्रंट

बॉबी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक धर्मेंद के छोटे बेटे हैं. बॉबी ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म "बरसात" से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे गुप्त, डर, "सत्यनाश, और एनिमल.

हाल के वर्षों में, उन्होंने "रेस" श्रृंखला जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया और "क्लास ऑफ 83" जैसी वेब सीरीज़ में भी नजर आए।

Bobby Deol
अगला लेख