'Bigg Boss 2' के विनर Ashutosh Kaushik ने खोली इन बड़े रियलिटी शो की पोल, कहा- देना पड़ता था 30%
एक इंटरव्यू आशुतोष कौशिक ने 'बिग बॉस' 2 और 'रोडीज़' 5 के विनर के रूप में कमाए गए पैसे के बारे में खुलासा किया. कौशिक ने बताया कि कैसे दोनों रियलिटी शो जीतने के बाद एमटीवी के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए थे. आशुतोष ने बताया कि उन्हें 'बिग बॉस' के लिए हर हफ़्ते 25,000 रुपये दिए गए जो किसी भी कंटेस्टेंट के लिए बहुत कम है.

पूर्व 'रोडीज़' और 'बिग बॉस' 2 के विनर आशुतोष कौशिक ने बताया कि कैसे दोनों रियलिटी शो जीतने के बाद एमटीवी के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए थे. उन्होंने कहा कि चूंकि वे ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं इसलिए उन्होंने अपने सामने रखे गए कॉन्ट्रैक्ट को नहीं पढ़ा और खुद को ऐसी स्थिति में पाया जहां उन्हें 'बिग बॉस' की जीत का 30 प्रतिशत एमटीवी को देना था.उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि में से 30 लाख रुपये एमटीवी को देने के लिए कहा गया था.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में आशुतोष ने रियलिटी शो की सच्चाई बताते हुए कहा, 'बिग बॉस का प्राइज मनी आता है 1 करोड़ रुपये जिसमें से एमटीवी ने 30% यानी 30 लाख रुपये काट लिए और उनके हाथ सिर्फ 70 लाख रुपये आए. आशुतोष ने कहा कि वह 'रोडीज़' के बाद उनके साथ 2 साल के एक कॉन्ट्रैक्ट में थे. जिसमें कहा गया था कि वह दो साल तक जो भी कमाएंगे उसमें से 30% एमटीवी को देंगे. उनका कहना है कि वायकॉम 18 के तहत दोनों शो बने इसलिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करना उनकी मज़बूरी थी. लेकिन उन्होंने जब 'बिग बॉस' 2 का कॉन्टैक्ट साइन करने के लिए एमटीवी से मदद मांगी तो उन्होंने उनकी कोई मदद नहीं की. इसलिए समझौते के तहत जब वह 'बिग बॉस' 2 में 1 करोड़ रुपये जीते तब उन्हें एमटीवी को 30 लाख रुपये देने पड़े.
एमटीवी से हुई बहस
आशुतोष ने बताया कि उन्हें 'बिग बॉस' के लिए हर हफ़्ते 25,000 रुपये दिए गए जो किसी भी कंटेस्टेंट के लिए बहुत कम है. आशुतोष ने कहा कि वह उन्हें 30 लाख रुपये नहीं देना चाहते थे, और उन्हें यह चीजें बहुत खराब लगी और उनकी एमटीवी से गाली गलौज तक हो गई. आखिरकार उन्हें वीजे के तौर पर एक डमी जॉब दी गई जिसके लिए उन्हें दो साल तक हर महीने 1.5 लाख रुपये दिए गए. अंत में उन्हें 27 लाख रुपये मिले. उन्होंने कहा कि उन्होंने 'रोडीज़' जीतने के लिए 2.5 लाख रुपये जीते, लेकिन उन्हें अपनी बाइक लेने से पहले हीरो होंडा डीलरशिप को 33% टैक्स देना पड़ा.
ऐसे खराब हुए रघु से रिश्ते
आशुतोष कौशिक ने इस दौरान अपने और रघु राम के बीच तनाव के बारे में बात की. रियलिटी शो विनर ने शेयर किया कि उन्होंने रघु को पहले ही वार्न किया था वह उनके साथ आभद्र भाषा में बात नहीं करेंगे. आशुतोष ने एक टास्क के दौरान रघु के साथ अपनी झड़प के बारे में बात करते हुए कहा, 'रघु ने कहा तुझसे टास्क नहीं हुआ. मैंने कहा तो क्या हुआ सचिन तेंदुलकर भी जीरो पर आउट हो जाता है. मैं यहां तेरी गालियां सुनने तो आया नहीं. ला हमारा थैला दे, हम तो अपने घर चल रहे हैं.' आशुतोष ने आगे कहा, 'मैंने रघु को बस इतना कि तू भले हमें गालियां दे रहा है. लेकिन तेरी इज्जत तब तक है जब तक हम तुझे गालियां नहीं दे रहे हैं. अगर हम तुझे गालियां देना शुरू कर दें तब आप क्या करोगे?.' आशुतोष ने फिर कहा, 'मैं आपकी गालियां सुनने आया ही नहीं हूं टास्क करने आया हूं. हां, ऐसा जरुरी नहीं है मुझसे हर टास्क हो जाएगा.'