Begin typing your search...

आखिर ईशा की किस बात पर अविनाश ने खोया आपा? घर में की तोड़फोड़, क्या टूट जाएगा यह रिश्ता?

बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में अविनाश अपना आपा खोते हुए नजर आ रहे हैं. जहां वह गुस्से में ईशा सिंह पर चिल्लाते हैं. वह इतना ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं कि गुस्से में आकर बोतल और कुर्सी भी फेंकने लगते हैं.

आखिर ईशा की किस बात पर अविनाश ने खोया आपा? घर में की तोड़फोड़, क्या टूट जाएगा यह रिश्ता?
X
( Image Source:  Instagram/ eishasingh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Dec 2024 6:29 PM IST

बिग बॉस 18 फिनाले में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है. ऐसे में कंटेस्टेंट घर में बने रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पहले विवियन संग अविनाश की दोस्ती में दरार आई. अब अविनाश और ईशा के रिश्ते में भी खटास आ रही है.

अविनाश कई बार ईशा को अपने दिल का हाल सुना चुके हैं, लेकिन अब लगता है कि यह रिश्ता भी जल्द ही दुश्मनी में बदल जाएगा. हाल ही में अविनाश ने अपना आपा खो दिया. वह ईशा पर भड़कने लगे.

अविनाश ने कशिश पर उठाए सवाल

अविनाश ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा था कि कशिश ने उनके साथ लव एंगल बनाने की कोशिश की. इस पर रजत ने भी कहा कि अविनाश ने उनसे भी कहा था कि ऑडियंस को शो में एक नया फ्लेवर पंसद आएगा. इसके आगे उन्होंने कहा कि कशिश ने उन्हें 'वुमनाइजर' और 'चीप' कहा है.

ऐसे में रजत दलाल ने कशिश की साइड ली, जहां ईशा सिंह ने अविनाश का बचाव करने की कोशिश की. लेकिन जब ईशा को अविनाश के इस स्टेटमेंट के बारे में पता चला, तो वह भी कशिश की तरफ से बोलने लगीं और उन पर भड़क गईं.

अविनाश ने खोया आपा

आखिरकार, अविनाश मिश्रा अपना आपा खो बैठे और बेकाबू हो गए. उन्होंने घर में कुर्सियां और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अविनाश के पहले कभी न देखे गए अवतार को देखकर फैंस वाकई हैरान हैं. इसके अलावा, चुम दरंग घर की टाइम गॉड बन गई. हालांकि, वह घर को नहीं संभाल पाई. इसके चलते उनसे तुरंत यह पावर छिन ली गई.

बिग बॉस 18 के बारे में

बिग बॉस 18 की बात करें तो शो को लोगों से मिली-जुली से लेकर पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा ​​घर से बेघर हो गए थे. इसके अलावा,मिड-वीक इविक्शन ट्विस्ट के कारण दिग्विजय सिंह राठी का भी सफर खत्म हो गया. बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 19 जनवरी, 2025 को होगा.

bigg boss 18
अगला लेख