Bigg Boss 18: आखिर क्यों टास्क जीतने के बाद भी करण वीर नहीं बने टाइम ऑफ गॉड? इस कंटेस्टेंट को मिली पावर
करीब 8 साल से विवियन डीसेना बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा रहे थे. आखिरकार वह बिग बॉस 18वें सीजन का हिस्सा बने. विवियन पहले दिन से ही काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं, जिसके चलते घर के टाइम ऑफ गॉड भी बन चुके हैं.

बिग बॉस के हर एपिसोड में कुछ न कुछ ऐसा जरूर हो जाता है, जिससे ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. कल के एपिसोड में घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें जीतने वाली टीम को टाइम ऑफ गॉड चुनने का मौका दिया गया था. इस टास्क में करणवीर मेहरा की टीम जीत जाती है, जो टीम बी होती है.
इस टास्क के लिए टीम ए और बी बनाई जाती है, जिसमें करण वीर मेहरा, सारा अरफीन खान, श्रुतिका, रजत दलाल और दिग्विजय राठी शामिल थे. कशिश कपूर इस टास्क की संचालक थीं. प्रोमो के अनुसार टीम बी से करण वीर को टाइम ऑफ गॉड चुना जाता है.
विवियन बने दूसरी बार टाइम ऑफ गॉड
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टाइम ऑफ गॉड बनने के लिए टीम बी को एक टास्क दिया जाता है. इसमें सारा और करणवीर ने एक छड़ी पकड़ी हुई है. इस दौरान बात करते हुए सारा को गुस्सा आ जाता है, जिसके चलते वह छड़ी तोड़ देती हैं. इस पर बिग बॉस सारा को घर से बाहर निकाल देते हैं. वहीं, करणवीर के हाथों से टाइम ऑफ गॉड की पावर छिन लेते हैं. इसके बाद, बिग बॉस विवियन को घर का नया टाइम ऑफ गॉड बना देते हैं.
विवियन को लगी टास्क के दौरान चोट
टाइम ऑफ गॉड टास्क के दौरान विवियन के पैर में चोट लगी. उनके पैर से खून निकलने लगा. इस टास्क के दौरान रजत ने विवियन को अटैक किया था.
रजत दलाल ने किया विवियन को परेशान
बिग बॉस ने विवियन को नॉमिनेशन की पावर दी थी, जिसके बाद उनसे कई घरवाले नाराज हो गए है. वहीं, रजत दलाल ने विवियन को परेशान करने की सारी मुमकिन कोशिश की, लेकिन वह नाकामयाब रहे. इतना ही नहीं, सारा अरफीन खान भी विवयन के पीछे पड़ गई हैं.
अब देखना यह होगा कि विवियन के दोबारा टाइम ऑफ गॉड बनने से घर में क्या धमाल होगा?