Begin typing your search...

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन के लिए कंटेस्टेंट को लगे करंट के झटके, नॉमिनेट हुए ये सदस्य

बिग बॉस के घर में रिश्ते बेहद जल्दी बदलते हैं, जो आज दुश्मन है, वह कल दोस्त बन जाता है. अब भी बिग बॉस में कुछ ऐसा ही चल रहा है. इस बार नॉमिनेशन के लिए बिग बॉस ने एक अलग टास्क रखा, जिससे घरवालों की आंखों में आंसू आ गए थे.

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन के लिए कंटेस्टेंट को लगे करंट के झटके, नॉमिनेट हुए ये सदस्य
X
( Image Source:  Instagram/colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Oct 2024 12:40 PM IST

बिग बॉस में हर हफ्ते नॉमिनेशन होता है. इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए अलग टास्क रखा गया, जिसमें खिलाड़ियों को करंट के झटके दिए गए हैं. बिगब बॉस इस टास्क की शुरुआत ये बोलकर करते हैं कि “दुश्मन का दिया हुआ बार इतना दर्द नहीं देता जितना दर्द दोस्त के दिए हुए धोखे से मिलता है.

बिग बॉस 18 प्रोमो क्लिप की शुरुआत बिग बॉस की घोषणा से होती है, “दुश्मन का दिया हुआ बार इतना दर्द नहीं देता जितना दर्द दोस्त के दिए हुए धोखे से मिलता है. क्योंकि वक्त आ आ गया है इस हफ्ते के नॉमिनेशन का. आज नॉमिनेशन के बाद कुछ रिश्तों का वक्त कम होने वाला है, जो नाम सुन कर आप सभी शॉक होने वाले हैं.'

ये सदस्य हुए नॉमिनेट

इसके बाद कंटेस्टेंट्स को शॉक बैंड पहनाए जाते हैं. जिसमें श्रुतिका शिल्पा और अविनाश का नाम लेती हैं. वहीं, ईशा चाहत पांडे का नाम लेती हैं. शिल्पा शिरोडकर कहती हैं कि एलिस कौशिक अविनाश की समस्याओं को सुलझाने में बिजी हैं और घर में उनका कोई योगदान नहीं है. इसके अलावा, चाहत पांडे ईशा का नाम लेती हैं और कहती हैं, ''घर के कोई भी मुद्दे में वो अपनी राय नहीं रखती हैं, वो सिर्फ एक काम करती हैं, अविनाश की असिस्टेंट बनती हैं. मुझे लगता है वो पिकनिक बनाने आयी है यहां पर”

इस बार घर से श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, अरफीन खान, शहजादा धामील, अविनाश मिश्रा, एलीस कौशिक, ईशा सिंह नॉमिनेट हुए हैं.

बिग बॉस 18 में बदलते रिश्ते

घर में धीरे-धीरे रिश्ते बदलते जा रहे हैं. एक एपिसोड में श्रुतिका ने कहा था कि 'अपने लोग दुश्मन लग रहे हैं, वहीं दुश्मन अपने लगने लगे हैं'. इसके बाद शहजादा धामी भी यह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि शिल्पा से टॉक्सिक वाइब आती है. अब इस नॉमिनेशन के बाद घर में रिश्तों का समीकरण पूरी तरह से बदलने वाला है.

वहीं, आज के एपिसोड में टाइम ऑफ गॉड के लिए विवियन और करण के बीच टास्क होगा, जिसमें दोनों अपनी खूबियां बताएंगे.


bigg boss 18
अगला लेख