Begin typing your search...

Bigg Boss 18: मकसद इंपोर्टेंट है, तजिंदर बग्गा ने हेमा और चाहत को कमल का फूल देकर करवाई बीजेपी जॉइन

बिग बॉस 18 जमकर धमाल मचा रहा है. आज इस शो का पहला इविक्श होगा. अब देखना यह होगा कि इस बार कौन घर से बेघर होता है. इस बीच बिग बॉस के कंटेस्टेंट तजिंदर बग्गा ने शो में रहते हुए दो कंटेस्टेंट को बीजेपी का मेंबर बना दिया है.

Bigg Boss 18: मकसद इंपोर्टेंट है, तजिंदर बग्गा ने हेमा और चाहत को कमल का फूल देकर करवाई बीजेपी जॉइन
X
( Image Source:  Credit- baggatajinder )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Oct 2024 1:59 PM IST

बिग बॉस 18 में जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया जा रहा है. इस बार शो के कंटेस्टेंट काफी मजेदार हैं. शुरुआत के कुछ एपिसोड में एक तरफ विवियन डिसेना और चाहत पांड के बीच झगड़ा होता है. उधर रजत दलाल का शिल्पा शिरोडकर से लेकर तजिंदर बग्गा के साथ पंगा देखने को मिला. वहीं, दूसरी ओर गुणरत्ना सदावर्ते अपनी अजीबो गरीब कहानियों से ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे हैं.

इस बार शो में पॉलिटिशियन की भी एंट्री हुई है. तजिंदर बग्गा बीजेपी के मेंबर हैं. घर में एंट्री लेने के कुछ देर बाद ही बग्गा जी जेल में चले गए. वहीं, उनके साथ दूसरी कंटेस्टेंट हेमा भी शामिल थी. अब शो में रहते हुए बग्गा जी ने दो कंटेस्टेंट को बीजेपी जॉइन करवा दी है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट की की बीजेपी जॉइन

हुआ कुछ यू थां कि गुणरत्न बग्गा जी को कमल का फूल देते हैं. इस पर बग्गा यह फूल चाहत को देते हैं, जिस पर गुणरत्न कहते कि बग्गा जी चाहत का स्वागत कर रहे हैं, उन्होंने बीजेपी पार्टी में प्रवेश कर लिया है. अभी हेमा जी का भी स्वागत कर रहे हैं. इसके जवाब में तजिंदर कहते हैं कि देखिए कितनी इमोशनल हो चुकी हैं. खुशी के आंसू है चाहत पांडे की आंखों में.

कौन हैं तजिंदर बग्गा?

तजिंदर बग्गा की उम्र 38 साल है. वह एक युवा नेता है, जो भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा 'युवा मोर्चा' से जुड़े हैं. वह वर्तमान में समूह की उत्तराखंड शाखा के प्रमुख हैं, लेकिन भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं. तजिंदर बग्गा कई सालों से राजनीति में एक्टिव हैं. अपनी टीनएज में ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2011 में भगत सिंह क्रांति सेना की स्थापना की, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह संगठन भ्रष्टाचार से लड़ रहा है.

बिग बॉस 18 के बारे में

इस बार बिग बॉस में टाइम का तांडव होगा. वहीं, शो में फिटनेस इंफ्लुएंसर से लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर तक शामिल हुई हैं. शो के पहले हफ्ते में करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, मुस्कान बामने, चाहत पांडे और गुणरत्न सदावर्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. अब देखना होगा कि आज के एपिसोड में किसका सफर खत्म होता है. साथ ही, वीकेंड के वार में इस बार लाफ्टर शेफ के मेंबर्स भी आएंगे और शो में जमकर मस्ती की जाएगी.

अगला लेख