Begin typing your search...

Bigg Boss 18 : लंबे समय से इंडिस्ट्री से गायब Shilpa Shirodkar लेंगी 'बिग बॉस'18 में एंट्री?

90 के दशक में अमिताभ बच्चन, गोविंदा और अनिल कपूर के साथ कई नामी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर थी. लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी. एक्ट्रेस को 'खुदा गवाह', 'हम', 'बेवफा सनम' और मृत्युदंड' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Bigg Boss 18 : लंबे समय से इंडिस्ट्री से गायब Shilpa Shirodkar लेंगी बिग बॉस18 में एंट्री?
X
Image From Instagram : shilpashirodkar73
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 23 Sept 2024 4:51 PM IST

'बिग बॉस' (Bigg Boss) का मच अवेटेड 18वां सीजन 6 अक्टूबर को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट के रूप में लौटेंगे. शो को लेकर चर्चा के बीच, द इंडियन एक्सप्रेस की एक नई रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि 90 दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) 'बिग बॉस' 18 में दिखाई देंगी. वह पूर्व एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की छोटी बहन हैं. नम्रता ने तेलुगु स्टार महेश बाबू से शादी की है. शिल्पा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत रमेश सिप्पी की फिल्म 'भ्रष्टाचार' (1989) से की, जिसमें उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और रेखा थे.

बता दें कि शिल्पा ने अपने करियर में कई नामी फिल्में की है. उन्होंने 1990 की फ़िल्म 'किशन कन्हैया' में अनिल कपूर के साथ काम किया. इसके बाद 'त्रिनेत्र' (1991) 'हम' (1991), 'खुदा गवाह' (1992), 'आंखें' (1993), 'पहचान' (1993), 'गोपी किशन' (1994), 'बेवफा सनम' (1995) और 'मृत्युदंड' (1997) जैसी फिल्मों में भी देखा गया है. उन्होंने 13 साल के ब्रेक के बाद जी टीवी के शो 'एक मुट्ठी आसमान' से वापसी की थी. हालांकि उन्हें आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म 'गन्स ऑफ़ बनारस' में देखा गया था.

शिल्पा शिरोडकर 'छैया-छैया' कंट्रोवर्सी

वहीं पिछले साल एक्ट्रेस ने फिल्म 'दिल से' के हिट ट्रैक 'छैया-छैया' के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थी. जब उन्होंने कहा था कि उनके मोटापे की वजह से उनके हाथ से 'छैया-छैया' सॉन्ग निकल गया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि 90 के दशक में उन्हें मोटी कहा जाता था और यहां तक ​​कि उन्हें 'छैया छैया' गाने के लिए भी रिजेक्ट कर दिया गया था, जो बाद में मलाइका अरोड़ा को मिला. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान उनके नाम पर विचार कर रही थी. लेकिन फिर उन्हें लगा कि वह मोटी है इसलिए उन्होंने मलाइका अरोड़ा को चुना.

बिग बॉस में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस नायरा बनर्जी बिग बॉस हाउस में एंटर करने के लिए तैयार हैं. शो में एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ शोएब इब्राहिम और धीरज धूपर के भी नजर आने की उम्मीद है. ताजा रिपोर्टों कहती हैं कि एक्टर ईशा कोप्पिकर को भी शो के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने अब बिग बॉस 18 से बाहर हो गई हैं.

salman khanbigg boss 18
अगला लेख