Begin typing your search...

Bigg Boss 18 के सेट पर होगी बेबी जॉन स्टार्स के साथ मस्ती, सलमान देंगे वरुण धवन को ये चैलेंज

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार एपिसोड में बेबी जॉन के आर्टिस्ट कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और वरुण धवन होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत करते नजर आएंगे, जहां सेट पर सभी लोग जमकर मस्ती करेंगे.

Bigg Boss 18 के सेट पर होगी बेबी जॉन स्टार्स के साथ मस्ती, सलमान देंगे वरुण धवन को ये चैलेंज
X
( Image Source:  Instagram/colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Dec 2024 8:07 PM IST

बिग बॉस के शो को शुरू हुए करीब 3 महीने होने वाले हैं. ऐसे में धीरे-धीरे शो में बहुत कुछ हो रहा है. कहा जा रहा है कि इस बार डबल इविक्शन होगा. जहां मिड इविक्शन में दिग्विजय राठी का सफर खत्म हो चुका है. दूसरी ओर, घर को नई टाइम गॉड मिल चुका. इस बार कमान श्रुतिका अर्जुन के हाथों में है. दिग्विजय के घर से बेघर होने के बाद ईशा और चुम रोते हुए नजर आए.

बिग बॉस सीजन 18 अपने प्रीमियर के बाद से ही सुर्खियों में है. शो के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान अक्सर घर के माहौल और बॉन्डिंग को बदलते हैं. अब आने वाले वीकेंड एपिसोड में बेबी जॉन के एक्टर वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में नजर आएंगे. कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर आज रात बिग बॉस 18 के एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान वरुण को एक चैलेंज देते हैं.

सलमान ने दिया वरुण को चैलेंज

इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और वरुण धवन बेबी जॉन के गाने नैन मटक्का पर थिरकते हैं और सलमान खान के साथ हुक स्टेप करते हैं. इसके बाद होस्ट हुक स्टेप करते हुए उन्हें चिढ़ाते हैं कि हमने ऐसा 5 बार किया है. अगर हम इसे दोबारा करेंगे, तो मेरी आंखें दुख जाएंगी. इसके बाद सलमान खान वरुण धवन को चैलेंज देते हुए कहते हैं कि "मेरा डायलॉग है- मुझ पर एक एहसान करना..." इसके बाद वह वरुण से कहते हैं कि वह डायलॉग को बेबी वॉइस और स्टाइल में बोलें. वरुण एक बच्चे के स्टाइल में इस डायलॉग को बोलकर दिखाते हैं.

शो में होगा डबल एविक्शन

दिग्विजय के घर से बेघर होने से सभी घरवाले चौंक गए थे. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें, तो शो से दो और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म होने वाला है. कहा जा रहा है कि यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज घर से बेघर हो जाएंगी. बता दें कि दोनों को बेहद कम वोट मिलने के कारण इस बार डबल इविक्शन हो रहा है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दोनों के एविक्शन के बारे में जमकर बातें हो रही हैं.

salman khanbigg boss 18
अगला लेख