Begin typing your search...

Bigg Boss 18: चाहत-चुम के बीच हुई हाथापाई, घर को मिला नया टाइम गॉड, विवियन ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कही ये बात

क्या ऐसा हो सकता है कि बिग बॉस के शो में लड़ाई न हो. घर में कॉफी से लेकर कपड़ों तक के लिए झगड़े किए जाते हैं. इन्ही लड़ाईयों से समझ आता है कि कौन किसका है. अब विवियन के बाद टाइम ऑफ गॉड की पावर रजत दलाल को मिल चुकी है.

Bigg Boss 18: चाहत-चुम के बीच हुई हाथापाई, घर को मिला नया टाइम गॉड, विवियन ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कही ये बात
X
( Image Source:  Instagram/viviandsena )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 15 Nov 2024 9:56 AM IST

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश में जुटा है. इस बार शो की टीआरपी काफी कम है, जिसके कारण यह टॉप 10 की लिस्ट से बाहर है. मेकर्स शो को मजेदार बनाने के लिए कुछ नए ट्विस्ट और टास्क लेकर आते हैं.

इस सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट विवियन पहले दिन से ही गेम में अपनी जगह बना चुके हैं. बीते एपिसोड में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बात कही थी. विवियन एलिस को समझाते हैं कि इस गेम में वह कहां और कैसे कमजोर हो जाती हैं. इस पर विवियन सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हैं.

विवियन ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद

यह बात हम सभी जानते हैं कि विवियन बिग बॉस के लाड़ले हैं. कंटेस्टेंट ने इसका कारण भी बताया. विवियन ने कहा कि बिग बॉस मुझे ऐसे ही लाड़ला नहीं बोलते, बल्कि हम दो लाडले हैं. हम ही दो थे, जो सच को सच और झूठ को झूठ कहना जानते थे. हमारे बीच से एक तो चला गया.

रजत बने घर के नए टाइम गॉड

अब घर को नया टाइम ऑफ गॉड मिल चुका है. इस बार घर में रजत दलाल का राज चलेगा. इस टास्क को जीतने के दौरान बहुत कुछ हुआ. अविनाश-दिग्विजय के अलावा चाहत पांडे और चुम दरांग ने आपस में हाथापाई की. इस बीच करण वीर ने अपनी दोस्त शिल्पा शिरोडकर को सपोर्ट नहीं किया, जिसके बारे में उन्हें चुम ने समझाया. इसके बाद करण वीर इस बात को लेकर काफी परेशान हुए.वहीं, रजत ने दिग्विजय को धोखा दिया और विवियन को कॉफी लौटा दी. अब देखना यह होगा कि क्या रजत एक अच्छे टाइम गॉड बन पाएंगे या नहीं?

घरवालों पर छाया मस्ती का मूड

आज के एपिसोड में घरवाले मस्ती करते हुए नजर आएंगे. कई कंटस्टेंट पूल में नहाते हुए दिखे. इस दौरान तजिंदर बग्गा सारा अरफीन खान के साथ मजाक करते हैं. वहीं, दूसरी ओर रजत और चाहत के बीच खाने को लेकर बहस हो जाती है.

नए वाइल्ड कार्ड की होगी एंट्री

हाल ही में बिग बॉस 18 में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी. इनमें दिग्विजय राठी और कशिश कपूर है. दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं. अब इनके बाद सोशल मीडिया सेंसेशन अदिति मिस्त्री घर की सदस्य बनेंगी.


bigg boss 18
अगला लेख