Begin typing your search...

Bigg Boss 18: अविनाश के बाद रजत दलाल ने की शिल्पा शिरोडकर से लड़ाई, एक्ट्रेस को कहा- 'फट्टू'

बिग बॉस 18 में 90 के दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस का हिस्सा है. शिल्पा पहले दिन से ही शो में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वहीं, यह कहा जा सकता है कि उनका गेम धीरे-धीरे लोगों को समझ आ रहा है. इस बीच शो के दूसरे कंटेस्टेंट रजत दलाल शिल्पा से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 18: अविनाश के बाद रजत दलाल ने की शिल्पा शिरोडकर से लड़ाई, एक्ट्रेस को कहा- फट्टू
X
Instagram- @shilpashirodkar73 & rajat_9629
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Oct 2024 5:34 PM IST

बिग बॉस के 18वें सीजन को ऑन एयर हुए हफ्ता भी नहीं हुआ है और घरवाले लड़ाई-झगड़े पर उतर आए हैं. पहले दिन से ही शो में जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया जा रहा है. वहीं, इस बार शो में एक्टर्स से लेकर फिटनेस इंफ्लुएंसर तक शामिल हुए हैं. ऑनलाइन जगत के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल इंसान रजत दलाल भी शो का हिस्सा है.

अविनाश के बाद अब रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर से लड़ाई करते हुए नजर आएंगे. एक्ट्रेस के साथ बहस करते हुए रजत ने उन्हें फट्टू कहा. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

रजत की हुई शिल्पा शिरोडकर से लड़ाई

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में रजर और शिल्पा बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब रजत ने शिल्पा से सवाल करते हुए कहा, "आप सबका ध्यान रखते हो... अगर घर में कलेश हो रहा है, तो आपको नहीं लगता कि घर में सबसे बड़े होने के नाते आपको बीच में बोलना चाहिए? इस पर शिल्पा कहती हैं ''जब तक बात मेरे पर नहीं आती है, मैं कोई भी जजमेंट पास नहीं करूंगी, जिस पर रजत कहते हैं, “अब से मेरा अपना मानना ​​​​है, कोई किसी भी तरह से अपने आप को कैप्टन ना समझे. इसके जवाब में शिल्पा कहती हैं, “आप मुझे मत बोलो कि मुझे कब रिएक्ट करना है और कैसे रिएक्ट करना है. इसके बाद रजत चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं, “मैंने आपसे पूछा है, ऑर्डर नहीं दिया है, जिस पर शिल्पा रिएक्ट करती हैं कि "आपके हिसाब से सबको बोलना चाहिए, जो आपको लगता है कि सही बात है. इस पॉइंट पर रजत अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं “शिल्पा जी फट्टू. इस पर शिल्पा पूछती है, “क्या?”

ये घरवाले हुए नॉमिनेट

बिग बॉस 18 का पहला नॉमिनेशन हो चुका है. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चाहत पांडे, मुस्कान बामने, गुणरत्न सदावर्ते, करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा ये सदस्य नॉमिनेट किए गए हैं.

बिग बॉस 18 के बारे में

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का नया सीजन आ चुका है. एक हफ्ते से कम के भीतर ही शो में कंटेस्टेंट जमकर धमाल मचा रहे हैं. इस बार शो की थीम टाइम का तांडव है. वहीं, शो को मजेदार बनाने के लिए इस बार शो में गधे की भी एंट्री करवाई गई है.

अगला लेख