Bigg Boss 18 : 20 दिन में शो से आउट हुईं Nyra Banerjee, शो में लेकर पहुंची 400 कपड़े
'दिव्य दृष्टि', 'पिचाशनी', 'रक्षाबंधन' और वन नाईट स्टैंड जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती नायरा बनर्जी को दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण रियलिटी शो से बाहर होना पड़ा. जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे वे थे रजत दलाल, विवियन डीसेना, न्यारा बनर्जी और अविनाश मिश्रा थे. हीं उनके बेघर होने पर उनकी दोस्त श्रुतिका ने कहा, 'तुम यह डिसर्व नहीं करती.

एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) को दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण रियलिटी 'शो बिग बॉस' 18 (Bigg Boss 18) से बाहर कर दिया गया. रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) का प्रमोशन किया.
जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे वे थे रजत दलाल, विवियन डीसेना, न्यारा बनर्जी और अविनाश मिश्रा थे. रोहित शेट्टी घर के अंदर आए और कहा, 'सलमान भाई ने ये जिम्मेदारी दी है कि आप में से किसी एक को ये खबर दूं कि उनका सफर यही खत्म हो रहा ह और आज उनका इस घर में आखिरी दिन है. आप चारों में से, जिसे जनता ने सबसे कम वोट दिए हैं वो है न्यारा.'
हालांकि खुद के बाहर होने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगा ही था.' वहीं उनके बेघर होने पर उनकी दोस्त श्रुतिका ने कहा, 'तुम यह डिसर्व नहीं करती।' इससे पहले 'अनुपमा' फेम मुस्कान बामने को 'बिग बॉस 18' से बाहर कर दिया गया था क्योंकि उनके को-कंटेस्टेंट ने कहा था कि उन्होंने घर के अंदर कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया था. उनके एलिमिनेट के बाद बिग बॉस ने अनाउंस किया था कि वीकेंड का वार में एक और एलिमिनेशन होगा.
'बिग बॉस' 18 शुरू हुए 20 दिन हो गए हैं और 3 महिला कंटेस्टेंट पहले ही बाहर हो चुकी हैं. नायरा बनर्जी के घर से बेघर होने के बाद घर में 14 कंटेस्टेंट बचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नायरा शो में 300 से 400 कपड़े लेकर पहुंची थी. लेकिन उन्हें महज बीस दिन में घर से आउट होना पड़ा.
किस दिल काला है
'बिग बॉस 18' में इस वीकेंड के वार में एक नया गेम देखने को मिला. इस बार कंटेस्टेंट के दिल की जांच की गई. इस गेम में देखा गया कि किस कंटेस्टेंट का दिल सबसे काला है. इस गेम में लोगों को दो-दो के जोड़े में बुलाया जा रहा था और इसके बाद घरवाले काले दिल वाले को वोट देकर बाहर कर रहे थे. इस काले दिल वाले गेम में घर वालों ने सबसे ज्यादा वोट विवियन डेसगने को दिए. वह खेल में विजेता रहा. उनकी जीत के साथ यह भी साबित हो गया कि घर वालों के मुताबिक विवियन डीसेना का दिल घर में सबसे काला है.
शो के 18वें सीजन में शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, चुम दरंग, ऐलिस कौशिक, शहजादा धामी, तजिंदर सिंह बग्गा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा अरफीन खान भी शामिल हैं. इस साल बिग बॉस की थीम टाइम का तांडव है और जिसका प्रीमियर कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर हुआ. नायरा बनर्जी एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो टेलीविजन और फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को 'दिव्य दृष्टि', 'पिचाशनी', 'रक्षाबंधन' और वन नाईट स्टैंड जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.