Begin typing your search...

Bigg Boss 18: मल्लिका शेरावत ने सलमान के साथ किया रोमांस, शर्म से लाल हुए भाईजान

सलमान खान बिग बॉस शो के होस्ट हैं. वहीं, आज वीकेंड के वार में धमाल मचाने के लिए विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के स्टार्स शो का हिस्सा बनेंगे. इस फिल्म में मल्लिका शेरावत भी हैं, जो बिग बॉस के मंच पर रोमांस करती हुईं नजर आएंगी.

Bigg Boss 18: मल्लिका शेरावत ने सलमान के साथ किया रोमांस, शर्म से लाल हुए भाईजान
X
( Image Source:  Credit- @colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Oct 2024 5:17 PM IST

बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड धमाकेदार होने वाला है. इस बार शो में लाफ्टर शेफ के कलाकारों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाएंगे. वहीं, आज सेट पर राजकुमार राव की 'फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में चंदा का किरदार निभाने वाली मल्लिका शेरावत भी बिग बॉस 18 के मंच पर धमाल मचाती नजर आएंगी.

1 हफ्ते में ही यह शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का प्रमोशन करने शो में पहुंची. वहीं, बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में मल्लिका बिग बॉस के मंच पर पहुंचते ही द मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान से के साथ रोमांस करना शुरू कर देती हैं और उनकी आंखों में देखने की जिद करती हैं.

मल्लिका ने किया सलमान को किस

वीडियो में मल्लिका यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि अगर वह उनकी आंखों में देखेंगे, तो आग लग जाएगी. यह बात सुन सलमान मुस्कुरार कर शरमाने लगते हैं. इतना ही नहीं मल्लिका ने यह भी कहा कि सलमान उनके दिल और आंखों में बसे हैं. वहीं, एक्ट्रेस सलमान के साथ डांस करती हुईं नजर आईं. यह एपिसोड 13 अक्तूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.

बिग बॉस में होगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज़

बिग बॉस में मल्लिका के अलावा, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी शो में नजर आएंगी. इसके अलावा, लाफ्टर शेफ स्टार भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुनील लहरी भी सलमान और घरवालों के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे. लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार वाकई धमाकेदार होने वाला है.

बिग बॉस 18 के बारे में

बिग बॉस 18 में इस बार धमाकेदार कंटेस्टेंट्स आए हैं. पॉलिटिशियन से लेकर इंफ्लुएंसर तक, हर कोई धमाल मचा रहे हैं. पहले दिन से ही शो में जमकर लड़ाइयां हो रही हैं. इस बार शो में एक गधे की भी एंट्री करवाई गई है. वहीं, घर से बेघर होने के लिए करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, मुस्कान बामने, चाहत पांडे और गुणरत्न सदावर्ते नॉमिनेट हुए हैं. अब देखना यह होगा कि क्या इस साल बिग बॉस का यह सीजन टीआरपी रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं?

अगला लेख