Begin typing your search...

Bigg Boss 18 : फैंस के लिए खुशखबरी! सलमान खान के शो में नजर आएंगे 'लाफ्टर शेफ' के कंटेस्टेंट, जानें कब

बिग बॉस 18 जो एक विवादित रियलिटी शो है को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी. इस शो में 18 शानदार कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री हुई है. इस शो के फैंस के लिए एक रोमांचक खबर आ रही है. इस शो ने शानदार सेलेब प्रतिभागियों के वजह से पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है और अब आने वाले वीकेंड में इनका स्टारडम और ज्यादा बढ़ने वाला है.

Bigg Boss 18 : फैंस के लिए खुशखबरी! सलमान खान के शो में नजर आएंगे लाफ्टर शेफ के कंटेस्टेंट, जानें कब
X
( Image Source:  Photo Credit- ANI and Social Media (Arjun Bijlani) )

'लाफ्टर शेफ' और बिग बॉस 18 के सभी फैंस के लिए एक बेहद ही शानदार खुशखबरी है! सलमान खान अपने शो बिग बॉस सीजन 18 की मेजबानी कर रहे हैं. यह विवादित रियलिटी शो 6 अक्टूबर से शुरु हुआ है. इस शो ने शानदार सेलेब प्रतिभागियों के वजह से पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है और अब आने वाले वीकेंड में इनका स्टारडम और ज्यादा बढ़ने वाला है, क्योंकि आने वाले वीक में लाफ्टर शेफ सेलेब्रिटीज बिग बॉस 18 शो में आएंगे और इसकी शोभी बढ़ाएंगे.

'लाफ्टर शेफ़्स' एक ऐसा शो है जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था, इस शो का एक अलग ही फैन बेस है, इस शो में कुछ ही सेलेब्रिटीज़ कंटेस्टेंट हैं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी कंटेस्टेंट वीकेंड का वार एपिसोड में यानी 13 अक्टूबर को बिग बॉस 18 में नजर आएंगे. हो सकता है कि शायद ये सेलेब्रिटीज़ कंटेस्टेंट सलमान खान के साथ स्टेज पर दिखेंगे. इस बात के बारे में अभी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कि वे सभी घर के अंदर जाएंगे या नहीं.

'लाफ्टर शेफ़्स' के कंटेस्टेंट

'लाफ़्टर शेफ़्स' एक टीवी शो है, जिसमें मशहूर हस्तियां जोड़े में खाना बनाती हैं और जिसका खाना अच्छा होता है वह गेम जीतती हैं. इस शो की मेज़बानी भारती सिंह ने की है. इस शो में तमाम बड़ी हस्तियों ने दस्तक दी है, जिनका नाम जानने के लिए आगे पढ़े- अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत ज़ुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह है.

कुकिंग-बेस्ड कॉमेडी शो 'लाफ़्टर शेफ़्स' 1 जून, 2024 को कलर्स टीवी पर शुरू हुआ था. इस शो के जजिंग पैनल में मशहूर शेफ़ हरपाल सिंह सोखी थे. इस शो का अनोखा कॉन्सेप्ट था और यह हर बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाएं हुए था. कुकिंग शो लाफ़्टर शेफ़्स का आखिरी एपिसोड 4 अक्टूबर, 2024 को टेलीकास्ट किया गया था.

'बिग बॉस' 18 के बारे में

बिग बॉस 18 जो एक विवादित रियलिटी शो है को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी. इस शो में 18 शानदार कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री हुई है. इतना ही नहीं बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में कई अप्रत्याशित पल देखने को मिले, जिसे देख फैंस बहुत खुश हुए हैं. पहले एपिसोड में ही दो कंटेस्टेंट को शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट घोषित कर दिया गया है जिनका नाम विवियन डीसेना और एलिस कौशिक है. अब यह देखन बेहद ही शानदार होगा की उनके सह-प्रतियोगी इस खबर पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं और एलिस और विवियन अपनी जगह कैसे बनाए रखते हैं.

अगला लेख