Begin typing your search...

Bigg Boss 18: शिल्पा से रहना चाहिए घरवालों को दूर, जानें रजत दलाल ने क्यों कही ये बात

बिग बॉस 18 में रजत दलाल का गेम पहले दिन से ही ऑन है. वह जनता का एंटरटेनमेंट भी कर रहे हैं. हाल ही टाइम ऑफ गॉड का टास्क हुआ था, जिसमें रजत और शिल्पा पार्टनर बने थे. इसके बाद दोनों के बीच सही बॉन्ड बन गया था, लेकिन अब दोनों के बीच कट्टर दुश्मनी देखने को मिल सकती है.

Bigg Boss 18: शिल्पा से रहना चाहिए घरवालों को दूर, जानें रजत दलाल ने क्यों कही ये बात
X
( Image Source:  Instagram/shilpashirodkar73 and rajat_9629 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 17 Nov 2024 1:11 PM

बिग बॉस 18 में अपने लगातार ड्रामा, बहस और एंटरटनेमेंट के कारण सुर्खियां बटोर रहा है. कल बीते वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ब्रेक के बाद आए और कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. कल के एपिसोड में डॉलीचाय वाला से लेकर विक्रांत मैसी तक शो का हिस्सा बने थे. इस दौरान एक टास्क हुआ, जिसमें नॉमिनेट हुए सदस्यों को अपने दोस्त को एक घर के सदस्य के बारे में अगाह करना था, जो उनके लिए खतरा बन सकता है. इस पर रजत ने जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया, उसे सुन सब हैरान हो गए थे.

रजत ने लिया शिल्पा का नाम

रजत ने शिल्पा शिरोडकर का नाम लिया, जिसे सुन एक्ट्रेस हैरान हो गई थीं. रजत दलाल ने कहा कि शिल्पा शिरोडकर हर किसी के साथ अच्छा बिहेव करने की कोशिश करती हैं. साथ ही, अपनी राय नहीं रखती हैं. वहीं, इसके आगे रजत ने कहा कि कुछ लोग पहले दिन से ही उन्हें सपोर्ट कर रहे है और अब वह बाकि लोगों को भी अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही हैं. रजत की यह बात सुनकर द द साबरमती रिपोर्ट की एक्ट्रेस राशि खन्ना ने कहा इसे कहते हैं पर्दा फ़ैश!

रजत और शिल्पा के बीच हुई लड़ाई

दूसरी ओर, रजत की इस स्टेटमेंट ने शिल्पा शिरोडकर को परेशान कर दिया था. सेलिब्रिटीज के जाने के बाद करण वीर मेहरा और चुम दरांग के साथ बैठकर शिल्पा शिरोडकर इस बारे में बात करती हैं. रजत उनकी बात सुन लेते हैं और पूछते हैं कि क्या वे उसके बारे में बात कर रहे हैं? वह उनसे सीधे बात करने के लिए कहता है और करण उससे पूछता है कि वह क्या जानना चाहती है. इससे शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल के बीच बहस हो जाती है.

bigg boss 18
अगला लेख