Bigg Boss 18: फराह खान ने लिया करण वीर का पक्ष, लगाई घरवालों की क्लास, इस एक्स विनर से किया कंपेयर
सलमान खान और उनकी टीम दुबई में होने वाले दबंग रीलोडेड इवेंट में बिजी है. साथ ही, भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. इसलिए इस बार सलमान की जगह फराह खान शो होस्ट कर रही हैं.

इस बार वीकेंड के वार पर सलमान की जगह फराह खान शो को होस्ट करेंगी. जहां फराह घरवालों की क्लास लगाती हुई नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे फराह खान कंटेस्टेंट के राज़ खोलेंगी. साथ ही, सबसे चर्चित विषय पर बात करेंगी. यह मुद्दा घरवालों द्वारा करण वीर मेहरा को निशाना बनाया जाना है.
इस प्रोमो में फराह यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि बिग बॉस सीजन 18 करण वीर मेहरा शो बन गया है. इसके आगे वह बोलती हैं कि केवल करण, उसके झगड़ों और उसकी बिचिंग के बारे में बात करते हुए आप लोग एक सेलेक्टिव एंगल चुन लेते हैं. आप उसे हर जगह घसीटते हैं. यह सुनकर शिल्पा शिरोडकर मुस्कुराती हैं. साथ ही, फराह ने करण की तुलना बिग बॉस के एक्स विनर से की है. चलिए जानते हैं क्यों?
सिद्धार्थ शुक्ला से की तुलना
घरवालों की क्लास लगाते हुए फराह ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सब हैरान हो गए. उन्होंने कहा मैंने आखिरी बार किसी कंटेस्टेंट को इस तरह से निशाना बनते देखा था. वह सिद्धार्थ शुक्ला थे. यह सुनकर खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर मुस्कुरा उठते हैं. बता दें किइस बात को सुन करण के फैंस बेहद खुश हैं. आखिरकार इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि कैसे हर कोई करण को निशाना बनाता है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "करणवीर सबसे मोस्ट पावरफुल कंटेस्टेंट हैं". वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा आखिरकार #करणवीरमेहरा को सही तारीफ मिल रही है."
आखिर क्यों घरवाले कर रहे करण को टारगेट?
करणवीर मेहरा को अक्सर घरवालों और शो के अन्य मेहमानों द्वारा खुद के लिए खड़े न होने के लिए निशाना बनाया जाता रहा है. वहीं, शिल्पा शिरोडकर के साथ उनकी दोस्ती चर्चा का विषय रही है, क्योंकि सभी को लगता है कि एक्ट्रेस खेल में अपने फायदे के लिए केवल उनकी दोस्त होने का दिखावा कर रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में करण की रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, सारा खान सहित अन्य लोगों के साथ बहस हुई है.