Bigg Boss 18: करणवीर ने नेशनल टेलीविजन पर कबूला प्यार, क्या करण और चुम बनेंगे कपल?
इतना बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बॉस के घर में कब-क्या हो जाए. शो में चुम और करण के बीच बढ़ती नजदीकियों से सभी वाकिफ हैं. अब करण ने चुम के लिए अपनी फीलिंग्स सभी के सामने जाहिर कर दी हैं. अब देखना यह होगा कि क्या इन दोनों का रिश्ता शो के बाहर भी टिकता है या नहीं?

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में वीकेंड के वार में बहुत कुछ हुआ. इस दौरान सलमान ने एक टास्क दिया, जिसमें करणवीर ने चुम दरांग के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की. इस पर चुम का रिएक्शन देखने लायक था.
इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को दूसरे घरवालों की कही हुई बातें पढ़कर अंदाजा लगाना था कि यह किसने कहा होगा. ऐसे में करणवीर ने एक स्टेटमेंट पढ़ा, जिसमें किसी ने उन्हें चुम के लिए 'नॉन डिजर्विंग' कहा था. इसके लिए करण ने श्रुतिका का नाम लिया और अंदाजा सही निकाला. इसके बाद अपने अलग तरीके से करण ने चुम के लिए दिल की बात कही.
'मैं चुम से ज्यादा प्यार करता हूं'
इस टास्क में जवाब के सही होने पर दूसरे कंटेस्टेंट को जूस का कड़वा शॉट पीना पड़ा. ड्रिंक पीते समय श्रुतिका ने फिर से करणवीर को चिढ़ाते हुए पूछा कि क्या वह सच में चुम से प्यार करते हैं? इस पर करण ने कहा मैं सबसे प्यार करता हूं, चुम से थोड़ा ज़्यादा करता हूं.
इसके बाद करण ने शिल्पा और चुम से बात करते हुए फिर से अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया. इस पर शिल्पा ने उनसे उनकी झिझक का कारण पूछते हुए कहा क्या यह शो की वजह से है? जिस पर करण ने जवाब दिया "बेशक हम एक-दूसरे को पसंद कर सकते हैं. अगर हम बाहर मिलते हैं, तो सब नॉर्मल होता. वहीं, शिल्पा से बात करते हुए करणवीर ने कहा कि चुम भी उन्हें पसंद करती है, जिस पर शिल्पा ने हामी भरी.
चुम ने भी कबूला प्यार
करणवीर ने फिर चुम से पूछा कि वह उनकी फीलिंग्स को सीरियसली क्यों नहीं ले रही हैं. यह सुनकर वह जोर से हंसी और करण से पूछा कि वह क्यों घबरा रहे हैं? वहीं, चुम ने भी नर्वस होने की बात कही. करणवीर के स्टेटमेंट पर चुम दरांग ने हां कहा. साथ ही, उनके लिए अपने फीलिंग्स भी कबूल की.
बता दें कि जब चुम ने कहा कि वह सभी को पसंद करती है, तो इस पर शिल्पा ने चुम को सलाह दी कि वे सिर्फ इसलिए "दरवाजे बंद न करें" क्योंकि वे किसी शो में हैं.