Begin typing your search...

Bigg Boss 18: बिल गेट्स के बाद अब डॉली सलमान खान को पिलाएंगे चाय, क्या बन सकते हैं घर के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?

बिग बॉस में कब क्या हो जाए, इस बात का पता लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आए दिन इस घर में कुछ न कुछ नया होता रहता है. अब इस शो में सलमान खान के खिलाफ बोलने वाले बिजनेस मैन अशनीर ग्रोवर की एंट्री होने वाली है.

Bigg Boss 18: बिल गेट्स के बाद अब डॉली सलमान खान को पिलाएंगे चाय, क्या बन सकते हैं घर के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?
X
( Image Source:  Instagram/dolly_ki_tapri_nagpur )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Nov 2024 2:16 PM IST

बिग बॉस के शो में धमाके थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस बार शो की टीआरपी कम होने के चलते मेकर्स कुछ न कुछ नया कर रहे हैं, ताकि जनता का एंटरटेनमेंट किया जा सके. आज के एपिसोड में अशनीर ग्रोवर नजर आएंगे. यहां तक को सब ठीक था, लेकिन इस दुनिया को ये हो क्या रहा है?

अब बिग बॉस में डॉली चाय वाला की एंट्री हो गई है. डॉली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं. अब डॉली बिग गेट्स के बाद घरवालों को अपने हाथ की चाय बनाकर पिलाएंगे.

तजिदंर बग्गा से करेंगे कॉम्पिटिशन

इस वीडियो में डॉली एक पैन में अपने स्टाइल से स्लो-मोशन में चाय में दूध डालते हुए नजर आ रहे हैं. तजिंदर बग्गा के साथ चाय बनाएंगे, जिसमें सलमान कहते हुए नजर आ रहे हैं एक तरफ डॉली एक तरफ बग्गा, हो जाए चाय का दंगल. इस दौरान अन्य घरवाले उनके लिए चीयर करते हुए दिख रहे हैं, जबकि यह सब कुछ देख बिग बॉस सलमान खान अपना सिर खुजाते रह गए.

क्या डॉली होंगे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?

इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि क्या डॉली चायवाला बिग बॉस 18 की नई वाइल्ड कार्ड हैं? इस वीडियो के अलावा, डॉली ने अपने इंस्टग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था0 'बिग बॉस में एंट्री, शनिवार और रविवार एपिसोड आएगा. क्या आप सभी एक्साइटेड हैं. इस कैप्शन से यह पता चलता है कि डॉली सिर्फ दो दिन के लिए यानी इस वीकेंड पर बिग बॉस हाउस में एंट्री कर रहे हैं.

बिग बॉस 18 के बारे में

विवियन डीसेना के बाद अब रजत दलाल टाइम ऑफ गॉड बन चुके हैं. इस दौरान घर में अलग-अलग रिश्ते देखने को मिल रहे हैं. वहीं, इस हफ्ते करण वीर मेहरा, कशिश कपूर, श्रुतिका अर्जुन राज, चुम दरांग और तजिंदर बग्गा नॉमिनेशन में हैं. अब देखना यह होगा कि इस बार कौन घर से बेघर होता है. वहीं, नॉमिनेशन के टास्क में रजत ने दिग्विजय को बचाया.


bigg boss 18
अगला लेख