Bigg Boss 18 में चली प्यार की लहर, चाहत और करण के बीच बढ़ी नजदीकियां
Bigg Boss 18 में अब झगड़े के साथ-साथ प्यार भी देखने को मिलेगा. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में चाहत पांडे ने बताया कि उन्हें ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो करणवीर मेहरा की तरह फिट रहे. इसके बाद कहा जा रहा है कि चाहत करण को पसंद करती हैं.

सलमान खान का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 ऑन एयर हो चुका है. इस शो में जमकर प्यार और तकरार होता है. बिग बॉस के घर में कई जोड़ियां बनी हैं. हर साल शो में एंटर करने के कुछ दिन बाद ही किसी न किसी को प्यार जरूर हो जाता है, लेकिन इस बार शो को बीते 2 हफ्ते हो गए थे. पर प्यार की कहानी नहीं बनी थी.
अब तक शो में केवल लड़ाई की हवा चल रही थी, लेकिन अब माहौल बदलने जा रहा है. कंटेस्टेंट के बीच अब झगड़े के बाद प्यार की हवाएं शुरू होने वाली है.सलमान अब होस्ट के बाद मैचमेकर बनते नजर आ रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में चाहत पांडे अपने क्रश की बात सुन शरमाने लगती हैं. चलिए जानते हैं किन कंटेस्टेंट के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं.
सलमान खान बने मैचमेकर
प्रोमो में सलमान खान चाहत से पूछते हैं कि चूंकि वह कहती रहती है कि वह शादी करना चाहती है, तो वह एक आदमी में कौन से गुण होने की उम्मीद करती है? इस पर चाहत शरमा जाती हैं और कहती है कि वह किसी ऐसे इंसान को पसंद करेंगी जो फिट रहे, जैसे करण वीर मेहरा. इस पर श्रुतिका ने कहा कि उन्हें लगता है कि चाहत को करण पर क्रश है.
दूसरी ओर, वह कहते हैं, "चाहत में सच में तुम्हें बहुत पसंद करता हूं." इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “चाहत ने बताया कैसा होना चाहिए उनका लाइफ पार्टनर, बिग बॉस के घर में क्या करणवीर के साथ बनेगी इनकी कहानी? देखिए #BiggBoss18 वीकेंड का वार, शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे @colorstv और #JioCinema पर.”
बिग बॉस 18 के बारे में
बिग बॉस के इस सीजन की थीम टाइम का तांडव है. वहीं, इस सीजन के पहले 'टाइम ऑफ गॉड' माइंड कोच अरफीन खान हैं. इस बार शो में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, निर्रा एम बनर्जी, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, शहजादा धामी, तजिंदर बग्गा, हेमा शर्मा और करण वीर मेहरा जैसे अन्य कई कंटेस्टेंट शामिल हैं. बिग बॉस के पहले हफ्ते में कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ, लेकिन इस बार हेमा शर्मा घर से इविक्ट होंगी.