Bigg Boss 18: टाइम गॉड के लिए अविनाश और करण का कंटेस्टेंट ने किया बुरा हाल, क्या दोबारा विवियन जीत लेंगे बाजी?
अब रजत के बाद घर को नया टाइम गॉड चाहिए. ऐसे में अब इसके लिए अविनाश, करण और विवियन एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. इस टास्क में घरवालों ने ठान ली है कि वह करण और अविनाश को परेशान करेंगे.

बिग बॉस के घर में अब नए टाइम गॉड के लिए टास्क शुरू हो चुका है. इस हाई-स्टेक टास्क ने घर के अंदर ड्रामा और कॉम्पिटिशन को बढ़ा दिया है, जिसमें हर कोई टाइम गॉड बनने के लिए अपनी पूरी मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इस टास्क में सभी मेल कंटेस्टेंट एक जेल के अंदर बंद है, जिनका एक हाथ बंधा हुआ है.
अब ऐसे में जो भी कंटेस्टेंट लंबे समय तक जेल के अंदर रहेगा, वह जीत जाएगा. जहां एक तरफ चाहत विवियन के पर्सनल सामान को तोड़ने की धमकी दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ चुम अविनाश के कान में तेज-तेज थाली पीटते हुए नजर आ रही हैं. अब देखना होगा यह होगा कि इस टास्क में कौन जीतेगा?
टाइम गॉड के लिए भिड़े कंटेस्टेंट
इस टास्क के लिए कंटेस्टेंट्स जमकर भिड़ रहे हैं. साथ ही, साफ तौर पर दोस्ती और दुश्मनी भी नजर आ रही है. जहां एक तरफ एलिस कौशिक और ईशा सिंह करण पर बर्फ डालती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, दूसरी ओर कशिश कपूर अविनाश मिश्रा को टास्क छोड़ने के लिए मजबूर करती हुई दिखाई दे रही हैं.
जहां कशिश ने अविनाश के फेवरेट जूते खराब कर दिए. इतना ही नहीं करण और अविनाश को टास्क से हटाने के लिए उनकी बॉडी पर वैक्सिंग की जा रही है. इसके बावजूद भी कोई कंटेस्टेंट हार मानने को तैयार नहीं है. साथ ही, यह देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट्स टाइम गॉड बनने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं.
नया टाइम गॉड कौन बनेगा?
अभी सबसे जरूरी सवाल यह है कि नया टाइम गॉड कौन बनेगा? जिस तरह से घरवाले अविनाश और करण को परेशान कर रहे हैं. इससे कुछ हद तक लगता है कि शायद तीसरी बार भी विवियन बाजी जीत लेंगे. हालांकि, ये बिग बॉस का घर हैं. यहां कुछ भी हो सकता है, लेकिन एक बात पक्की है कि इस टास्क में एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होगी.
घर में हुई 3 नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री
दिग्विजय और कशिश के बाद घर में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. एडिन रोज एकता कपूर की सबसे फेमस वेब सीरीज गंदी बात में काम कर चुकी हैं. वहीं, यामिनी छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने गुम है किसी के प्यार सीरियल में शिवानी चव्हाण का रोल प्ले किया था. इसके अलावा, अदिति मिस्त्री सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमेन भी हैं.