Bigg Boss 18 : घर से बेघर हुईं 'Anupamaa' फेम Muskan Bamne, फैंस ने कहा- सही हुआ
'बिग बॉस' 18 से एक और कंटेस्टंट कम हो गया है. शो के एक फैनपेज के मुताबिक अनुपमा फेम मुस्कान बामने एलिमिनेट हो गई है. शो को अब तक तीन हफ्ते हो गए है इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हेमा शर्मा शो से बाहर हुई है. अब मुस्कान के बाहर होने से उनके फैंस ने उनके लिए यह सही फैसला बताया है.

रियलिटी शो 'बिग बॉस' 18 (Bigg Boss 18) को तीन हफ्ते हो गए है ऐसे में घरवालों के बीच खूब लड़ाई-झगड़े और ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में कुल 18 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी और हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हेमा शर्मा शो से बाहर हो गईं. अब सुनने में आ रहा है कि 'अनुपमा' फेम मुस्कान बामने (Muskan Bamne) बाहर हो गई हैं. जी हां, मुस्कान अब शो का हिस्सा नहीं है.
अपनी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी से लेकर कुछ तीखी झड़पों तक मुस्कान बामने ने 'बिग बॉस 18' में काफी लंबा सफर तय किया. हालांकि शो के तीसरे हफ्ते तक वह अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं पाई. लेकिन कुछ फैनपेज के मुताबिक ऐसा लगता है कि दर्शकों के वोटों में बदलाव आया है. मुस्कान 'एक्सपायरी सून' टैग वाली आखिरी कंटेस्टेंट थीं, जिसे 'बिग बॉस' ने घर में दबाव बढ़ाने और कंटेस्टेंट से अपने खेल में सुधार लाने के लिए पेश किया था. लेकिन अब वायरल पोस्ट में मुस्कान को घर से बेघर होने का टैग मिला है.
उसके लिए ठीक हुआ
हालांकि अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है. एक ने कॉमेंट सेक्शन में अपने राय रखते हुए लिखा, 'मुस्कान की जगह रजत को एलिमिनेट किया जाना चाहिए था, वह शो में सिर्फ अपना मजाक बना रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'उसके लिए ठीक हुआ लेकिन वह यहां आनंद नहीं ले रही है.' एक अन्य ने लिखा, 'क्यों सारा और बग्गा उससे ज्यादा एलिमिनेट होने के लायक थे. कम से कम वह रियल तो थी.'
शो का हिस्सा नहीं
बता दें कि शुरूआती दिनों में मुस्कान घरवालों के साथ एडजस्ट नहीं कर पा रही थी. जिसे देखते हुए बिग बॉस ने उनसे बातचीत की और उन्हें बाकि कंटेस्टेंट से घुलने मिलने को लेकर समझाया. लेकिन 25 वर्षीय एक्ट्रेस यह कहकर इमोशनल हो गई कि उनके पास बाकी कंटेस्टेंट से बात करने के लिए कोई टॉपिक नहीं है. वहीं, 'बिग बॉस' 18 में इस हफ्ते नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, मुस्कान बामने और रजत दलाल के सिर पर बेघर होने की तलवार लटक रही थी. हालांकि अब मुस्कान को घर से बाहर जाना पड़ा और वह अब शो का हिस्सा नहीं हैं.