Begin typing your search...
Bigg Boss 18: 'अबे बाप हूं तेरा'- राशन टास्क में फिर भिड़े करण और अविनाश
बिग बॉस का घर यानी झगड़े. आए दिन कंटेस्टेंट एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं. पहले दिन से ही अविनाश और करण के बीच लड़ाई चल रही है. अब दोनों हर मौके पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं. बता दें कि बिग बॉस 18 के घर से हेमा शर्मा बेघर हो चुकी हैं. अब इस हफ्ते 5 लोग नॉमिनेट हैं.

( Image Source:
Instagram/avinash_world )
अब टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में लड़ाई न हो. ऐसा हो सकता है क्या? राशन टास्क के दौरान एक-बार फिर से अविनाश और करण के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. 24 अक्टूबर के बिग बॉस एपिसोड में एक ऐसा टास्क दिया गया, जिसके बाद पूरा घर इमोशनल हो गया था. बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया, जिसमें कंटेस्टेंट को अपने पर्सनल चीजों को आग में जलाना था. इसके बदले में वह राशन की मांग कर सकते हैं, लेकिन राशन देना है या नहीं और कितना देना है. इसका पूरा अधिकार अविनाश और अरफीन के हाथों में था.
सबसे पहले शिल्पा शिरोडकर ने अपने बेटी और पति की फोटो फायर पिट में डाली थी. इसके बदले उन्होंने करण वीर के लिए चिकन, विवियन के लिए कॉफी और अन्य चीजों की मांग की. इसके बावजूद उन्हें सिर्फ आटा मिला. इस पर करण वीर मेहरा और अविनाश के बीच झगड़ा हो गया.