'Bhoot Bangla' First Look : 14 साल के बाद Akshay Kumar कर रहे हैं Priyadarshan के साथ ड्रीम कोलैब्रेशन
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने 57वें जन्मदिन के खास मौके पर अपने फैंस को एक तोहफा दिया है. खिलाड़ी कुमार ने अपनी नई फिल्म 'भूत बंगला' की अनाउंसमेंट की है.

बॉलीवुड के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 9 सितंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहें है. अब इस खास मौके पर खिलाड़ी कुमार ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला'(Bhoot Bangla) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. एक्टर ने अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न 'भूत बांग्ला'के फर्स्ट लुक के साथ!.' उन्होंने आगे लिखा,'14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.इस ड्रीम कोलैब्रेशन को काफी समय हो गया है... इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता...जादू के लिए बने रहें.'
अगले साल होगी रिलीज
इससे पहले गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अक्षय ने अपनी फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था. जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. वहीं 'भूत बंगला' को अक्षय और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. हालांकि ये फिल्म अगले साल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि अक्षय फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की अन्य कॉमेडी जॉनर में पहले भी काम कर चुके है. जिसमें से 'हेरा-फेरी', 'फिर हेरा-फेरी', 'खट्टा-मीठा', 'दे दना दन' और 'गरम मसला' जैसी फिल्में शामिल हैं.
बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में
अक्षय की इस अनांउसमेंट के बाद उनके फैंस समेत बॉलीवुड के सेलेब्रिटी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से अक्षय बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'खेल खेल में' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म ने महज 27.41 करोड़ का बिजनेस किया.इसके अलावा 'सरफिरा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सेल्फी', 'राम सेतु' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.हालांकि अब देखना ये है कि अक्षय की 'भूत बंगला' दर्शकों को कितनी पसंद आती है.