'Bholaa' फेम एक्ट्रेस Amala Paul ने रिवील किया बेटे का चेहरा, फैंस ने कहा- सो क्यूट
इस साल की जून में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली एक्ट्रेस अमाला पॉल ने अपने बेटे का चेहरा रिवील कर दिया है. 'भोला' फेम एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ शूट हुए खूबसूरत फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है.

अमाला पॉल (Amala Paul) और जगत देसाई ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे इलई के साथ एक खूबसूरत फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं. इस साल की जून में माता-पिता बनने के बाद आखिरकार इस कपल ने अपने बच्चे का चेहरा रिलीव कर दिया. जैसे ही दोनों ने अपने बच्चे के साथ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्हें अपने को-एक्टर्स और फैंस से ढेर सारी सुभकामनाएं मिली.
अमाला और जगत ने मैचिंग ट्रैडिशनल वाइट आउटफिट में एक नाव पर पोज़ दिया. अमाला वाइट साड़ी के साथ स्लीवलेस रेड ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस मौके पर जगत ने वाइट शर्ट पहनी. अमला ने अपने बच्चे को हाथों से पकड़कर प्यारी सी स्माइल दे रही हैं. वहीं कपल का बेबी बॉय धोती स्टाइल वाली पैंट में बेहद क्यूट लग रहा है. इस जॉइंट पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'हैप्पी ओणम.'
इस प्यारे से फोटोशूट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैंस ने कॉमेंट्स किया, 'हे भगवान, वह बहुत प्यारा लग रहा है… ओणम मुबारक हो दोस्तों.' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'क्या बात है यार भगवान भला करे!! शुभ ओणम.' एक अन्य ने लिखा, 'धन्य परिवार! मेरे बाबा को देखो. आप सभी बहुत सुंदर लग रहे हैं. हमारी ओर से ढेर सारा प्यार.'
अमाला पॉल जिन्हें पिछले साल अजय देवगन के साथ फिल्म 'भोला' में देखा गया था. जिसे खुद अजय ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म में उनके साथ तब्बू भी नजर आईं थी. 'भोला' 'तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है. वहीं अमला को इस साल रिलीज हुई फिल्म 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' में देखा गया. जिसमें उन्होंने 'सैनु' की भूमिका निभाई है. यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है.
2011 की शुरुआत में, जब अमाला देइवा थिरुमगल पर काम कर रही थी तो, निर्देशक ए.एल. विजय के साथ उनका नाम जुड़ा था. दोनों ने साल 2014 में चेन्नई के मेयर रामनाथन चेट्टियार हॉल में शादी की. हालांकि यह शादी साल 2017 में टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया. वहीं साल 2023 में अमाला ने जगत देसाई से शादी की. दोनों ने 2024 की 11 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.