Begin typing your search...

Damn gorgeous... डीप नेक के साथ ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने निकली भोजपुरी क्वीन Akanksha Puri, फैंस बोले- ये तो फायर है!

मुंबई के एक कार्यक्रम में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने बैकलेस ट्रांसपेरेंट ब्लैक शिमरी गाउन पहनकर तहलका मचा दिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में उनका कॉन्फिडेंट पोज और ग्लैमरस स्टाइल फैंस को दीवाना बना रहा है. कुछ ने उन्हें “नई उर्फी जावेद” कहा, तो कुछ ने “Damn gorgeous” का टैग दिया.

Damn gorgeous... डीप नेक के साथ ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने निकली भोजपुरी क्वीन Akanksha Puri, फैंस बोले- ये तो फायर है!
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 14 Aug 2025 12:42 PM

मुंबई में आयोजित एक इवेंट में कई पॉपुलर सितारों ने शिरकत की. रेड कार्पेट पर कई ग्लैमरस लुक्स नजर आए, लेकिन सबसे ज्यादा कैमरे जिस एक्ट्रेस की ओर मुड़े, वो थीं आकांक्षा पुरी. उन्होंने बैकलेस ट्रांसपेरेंट ब्लैक शिमरी गाउन पहनकर ऐसी एंट्री मारी कि हर कोई उनकी ओर देखने पर मजबूर हो गया.

आकांक्षा पुरी ने अपने इस बोल्ड लुक का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिसमें वो कैमरे के सामने कॉन्फिडेंट पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने इस लुक को लाइट मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया. बैकलेस कट और शिमर डिटेलिंग ने उनके आउटफिट को और भी अट्रैक्टिव बना दिया. पोस्ट के बाद उनके वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

फैंस के मिले-जुले रिएक्शन

जहां कई फैंस ने उनके लुक को "हॉट" और "Damn gorgeous" बताया, वहीं कुछ ने उन्हें “नई उर्फी जावेद” तक कह डाला. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “आप इंडियन ड्रेस में ज्यादा अच्छी लगती हैं.” ऐसे मिक्स रिएक्शन के बावजूद उनका यह लुक ट्रेंडिंग में बना हुआ है.

पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियों में

आकांक्षा पुरी सिर्फ अपने फैशन सेंस से ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. उनका नाम पहले सिंगर मीका सिंह और टीवी एक्टर पारस छाबड़ा के साथ जुड़ चुका है. हाल ही में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ जिम में वर्कआउट करते उनका वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों ने उनके बीच लिंकअप की अफवाहें उड़ा दीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया.

टीवी से बिग बॉस तक का सफर

टीवी करियर की बात करें तो आकांक्षा ‘सीआईडी’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में उन्होंने एंट्री की, लेकिन शो में ज्यादा वक्त टिक नहीं पाईं. इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई.

हर इवेंट में अलग अंदाज

आकांक्षा पुरी का फैशन गेम हमेशा ऑन-पॉइंट रहता है. चाहे अवॉर्ड नाइट हो या कैजुअल आउटिंग, वो हर बार अपने लुक में कुछ नया एक्सपेरिमेंट करती हैं. इस बार का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार उनके स्टाइल जर्नी का एक और यादगार पल बन गया है, जिसने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला खड़ा किया है.

bollywood
अगला लेख