काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव के खोले राज
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के हाईपेड स्टार की लिस्ट में आते हैं. बहुत सी एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर हिट रही. काजल और खेसारी के अफेयर की भी बहुत सी खबरे सामने आईं, लेकिन अब उन दोनों के रिश्ते में कुछ खटास देखने को मिल रही है. काजल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने खेसारी पर बहुत से आरोप लगाए हैं.

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने स्टार खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री के हाईपेड स्टार की लिस्ट में आते हैं. अभिनेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक चर्चें में रहते हैं. अब तक के अपने शानदार फिल्मी सफर में उन्होंने गजब की फिल्में दी हैं. बहुत सी एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर हिट रही, लेकिन सबसे ज्यादा उनका नाम भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ चर्चा में रहा. काजल और खेसारी के अफेयर की भी बहुत सी खबरे सामने आईं, लेकिन अब उन दोनों के रिश्ते में कुछ खटास देखने को मिल रही है. काजल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने खेसारी पर बहुत से आरोप लगाए हैं.
काजल राघवानी ने हाल ही में Hnews को इंटरव्यू दिया, जहां पर उन्होंने खेसारी लाल पर बहुत से आरोप लगाए. उन्होंने कहा खेसारी कहते थे, "मेरी बीवी से मेरा कोई रिश्ता नहीं है, मेरी बीवी मुझे कुत्ते की तरह ट्रीट करती है,मेरे बच्चों को पैसे का लालच है. उन लोगों को बस पैसा चाहिए बाप नहीं. बीवी को भी बस पैसा चाहिए पति नहीं चाहिए. मैं बहुत जल्द ही अलग हो जाउंगा."
लड़कियों के न्यूड के स्क्रीनशॉट- काजल
काजल ने खेसारी को लेकर एक बहुत बड़ा आरोप लगाया उन्होंने कहा- "उनके मोबाइल में बहुत सी लड़कियों के न्यूड वीडियो है. वो जिस भी लड़की से बात करते थे उसका स्क्रीनशॉट ले लेते थे और लड़की सामने न्यूड रहती थी. सॉरी खेसारी जी, आज मैं बोलूंगी."
काजल ने आगे कहा- "उनकी टीम तो औऱ भी खराब है. लड़कियों को उनके पास भेजते हैं. मुझे धमकाया गया था कि तुमने कुछ बोला तो अच्छा नहीं होगा, तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी. उन्होंने मुझे ये शब्द कहा जितनी औकात हो उतने सपने देखो. उन्होंने जितने लोगों से कहा कि मैंने उसे छोड़ दिया, उसने धोखा दिया तो वेरी सॉरी मैंने उन्हें छोड़ा है."
काजल ने अक्षरा को लेकर भी की बात
इसके आगे काजल ने अक्षरा को लेकर भी बात की- "उन्होंने कहा कि खेसारी ने अक्षरा जी के साथ भी ऐसा ही किया होगा. क्योंकि कोई भी लड़की जिसके साथ तुम घर बसाने को बोलोगे तो वो आगे बोलेगी ना औऱ जब वो बोलने लगेगी तो तुम चिढ़ने लगोगे और उसको छोड़ दोगे. उसके बारे में न जाने कितनी बुराइयां करोगे, वो ऐसी है, उसका ऐसा है...तुम कौन सा बहुत शरीफ हो."