Begin typing your search...

ज्योति सिंह और एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा से भी पहले Pawan Singh का प्यार थी ये महिला, नाम लेते ही छलके थे आंसू

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह जब शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में आए थे. इस दौरान उनके कई अफेयर्स के बारें में चर्चा हुई. जिसमें एक है नेहा सिंह जिसका नाम सुनते है उनकी आंखें भर आई थी. यह रिश्ता उनके जीवन में तब जुड़ा था जब उनके जीवन में ज्योति सिंह और अक्षरा सिंह कहीं नहीं थी.

ज्योति सिंह और एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा से भी पहले Pawan Singh का प्यार थी ये महिला, नाम लेते ही छलके थे आंसू
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Jun 2025 2:20 PM

x

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह न सिर्फ अपनी दमदार आवाज़ और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रहती है. खासकर जब बात उनके महिला को-स्टार्स के साथ अफेयर की होती है, तो चर्चाओं का बाज़ार और भी गर्म हो जाता है. पवन सिंह का नाम अक्सर उन एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहा है, जिनके साथ उन्होंने फिल्मों में काम किया या मंच पर परफॉर्म किया. लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस मसले पर बेहद साफ़ और भावुक जवाब दिया, जो उनके फैंस को अंदर तक छू गया.

दरअसल, पवन सिंह हाल ही में पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में मेहमान बनकर पहुंचे थे. बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों हर फिल्म के बाद उनका नाम उनकी को-एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाने लगता है? क्या इसमें कोई सच्चाई होती है या ये सिर्फ अफवाहें होती हैं? इस सवाल पर पवन सिंह ने बिना झिझके जवाब दिया और वो जवाब जितना सच्चा था, उतना ही दिल को छू लेने वाला भी. पवन सिंह ने कहा, 'फिल्मों में आने से पहले मैंने सिर्फ एक लड़की से प्यार किया था. उसी से शादी की थी. लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं है. वो एक देवी थी, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.'

फैंस को भी झकझोर दिया

उनका यह जवाब सुनते ही माहौल एकदम भावुक हो गया. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी का जिक्र किया, जिनकी मौत ने न सिर्फ पवन सिंह को तोड़कर रख दिया था, बल्कि उनके फैंस को भी झकझोर दिया था. बात साल 2014 की है, जब पवन सिंह ने एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा सिंह से शादी की थी. लेकिन इस शादी के महज एक साल बाद ही, 2015 में उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. यह खबर उस समय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल की तरह आई थी. पत्नी की आत्महत्या के बाद पवन सिंह पर मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप भी लगे थे.

मेरा भगवान जनता है

इसी मुद्दे पर जब शुभांकर ने उनसे सवाल किया कि उन पर लगे आरोपों को लेकर वह क्या कहना चाहेंगे, तो पवन सिंह कुछ पल के लिए शांत हो गए. फिर उन्होंने बड़ी सहजता से जवाब दिया - लोगों का काम है बातें बनाना...लेकिन सच क्या है, ये मैं और मेरा भगवान जानते हैं.' यह वाक्य उनके अंदर छिपे दर्द, आत्ममंथन और मजबूरी को बहुत गहराई से दर्शाता है. उन्होंने साफ कर दिया कि जो भी हुआ, उसका सच सिर्फ वे और उनका ईश्वर जानते हैं. इसके अलावा पवन सिंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ भी लंबे समय तक जुड़ता रहा.

अक्षरा सिंह से ब्रेकअप

दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और अंत में दोनों अलग हो गए. इस ब्रेकअप के बाद अक्षरा सिंह ने कई बार मीडिया में अपने दर्द और शिकायतें शेयर कीं, जबकि पवन सिंह इस मामले पर ज़्यादा कुछ नहीं बोले. बाद में, साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह नाम की महिला से दूसरी शादी की. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस रिश्ते में भी दरारें आ चुकी हैं और ज्योति सिंह तलाक लेना चाहती हैं. पवन सिंह की निजी जिंदगी में ये दूसरा बड़ा झटका माना जा रहा है.

अगला लेख