Begin typing your search...

25000 के कर्ज ने बनाया एक्टर, कभी गारमेंट इंडस्ट्री में काम करता था ये सुपरस्टार

सुपरस्टार सूर्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आएंगे लेकिन उन्हें अपनी मां कर्जा चुकाना था इसलिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आना पड़ा. उन्होंने साल साल 1997 में वसंत की निर्देशित फिल्म 'नेरुक्कू नेर' से डेब्यू किया था. उन्होने अपने करियर में 'सिंघम', 'आधवन', 'सोरारई पोटरू' और 'जय भीम' समेत कई हिट फिल्में दी है.

25000 के कर्ज ने बनाया एक्टर, कभी गारमेंट इंडस्ट्री में काम करता था ये सुपरस्टार
X
( Image Source:  From X @MidhunRaj24 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Oct 2024 3:14 PM IST

सूर्या (Suriya) भले ही एक्टर शिवकुमार के बेटे हों लेकिन हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि एक्टिंग उनके दिमाग में कभी नहीं थी. पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी खुद की कंपनी शुरू करने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने अपनी मां का 25,000 का कर्ज चुकाने के लिए एक्टिंग करियर को चुना.

सूर्या ने बताया कि वह गारमेंट इंडस्ट्री में काम करते थे. एक ट्रेनी के रूप में, उन्होंने 15 दिनों के काम के लिए 750 कमाए, और तीन साल के बाद महीने के 8000 कमाए. उन्हें उम्मीद थी कि किसी दिन उनकी अपनी कंपनी होगी और उनके पिता पूंजी के रूप में 1 करोड़ का निवेश करेंगे. लेकिन इस दौरान एक्टिंग में आने का ऑप्शन उनके दिमाग में दूर-दूर तक नहीं था.

मां ने लिया था कर्ज

हालांकि उनकी मां लक्ष्मी ने एक दिन उन्हें बताया कि उन्होंने उनके पिता की जानकारी के बिना 25,000 का कर्ज लिया था. मां कहती थीं कि हमारा बैंक बैलेंस कभी एक लाख या डेढ़ लाख से ज़्यादा नहीं रहा और पिताजी ने कभी अपनी तनख्वाह पर ज़ोर नहीं दिया. लेकिन जब 10 महीने के दौरान कर्ज चुकता न हो पाने से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आना पड़ा. सूर्या ने कहा कि एक्टर के बेटे होने नाते अक्सर उन्हें फिल्में ऑफर होती रहती थी. लेकिन उन्होंने कभी अपना मन नहीं बनाया.

25,000 के लिए आया था

उन्होंने कहा, 'जब मणिरत्नम ने 'बार-बार' उनसे एक प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए कहा तो उन्हें अपनी मां का कर्ज चुकाने का ख्याल आया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में आऊंगा. मैं कभी भी कैमरे का सामना नहीं करना चाहता था और मैंने कभी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था. मैं 25,000 के लिए इंडस्ट्री में आया था.

चिंता करने की जरूरत नहीं है

सूर्या का कहना है कि मां कर्जा खत्म करके मैंने उनसे कहा कि अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है और इस तरह से मैं अपना फिल्मी करियर शुरू किया और बन गया सूर्या।' बता दें कि सूर्या ने साल 1997 में वसंत की निर्देशित फिल्म 'नेरुक्कू नेर' से डेब्यू किया था. उन्होने अपने करियर में 'सिंघम', 'आधवन', 'सोरारई पोटरू' और 'जय भीम' समेत कई हिट फिल्में दी है. वह जल्द ही शिवा की 'कंगुवा' में दोहरी भूमिका निभाएंगे, जो 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें बॉबी देओल और दिशा पटानी भी हैं.

अगला लेख