Begin typing your search...

पहले किया क्रिटिसाइज, फिर एआर रहमान ने मांगी माफी, बादशाह ने बताई 'हम्मा हम्मा' गाने की सच्चाई

बादशाह अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. कभी उन्हें गाने के लिए फैंस का बेहद प्यार मिलता है, तो कभी रैपर जमकर ट्रोल होते हैं. हाल ही में बादशाह ने बताया कि एआर रहमान ने उन्हें फोन करके माफी मांगी थी.

पहले किया क्रिटिसाइज, फिर एआर रहमान ने मांगी माफी, बादशाह ने बताई हम्मा हम्मा गाने की सच्चाई
X
( Image Source:  Instagram/badboyshah )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Nov 2024 5:54 PM IST

रैपर बादशाह ने बॉलीवुड के गई गानों को रीमिक्स किया है, जहां उनके कुछ गाने जैसे काला ​​चश्मा को पसंद किया गया है. वहीं, गोरे गोरे मुखड़े जैसे दूसरे गाने को नकार दिया. साल 2017 में बादशाह ने फिल्म ओके जानू के लिए एआर रहमान के गाने “हम्मा हम्मा” गाया, तो ए. आर. रहमान ने खुले तौर पर इस गाने को क्रिटिसाइज किया था. लेकिन, अगर बादशाह की मानें तो कंपोजर ने अपने कमेंट के लिए उनसे माफी मांगी.

रेडियो नशा से बात करते हुए बादशाह ने बताया कि जब उन्होंने तनिष्क बागची के साथ “हम्मा हम्मा” का नया वर्जन बनाने का फैसला किया, तो उन्हें बिल्कुल पता था कि वह क्या करना चाहते हैं. हम्मा हम्मा के साथ मुझे बिल्कुल पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं. जब आप जानते हैं कि आप किसी गाने को कैसे बदल सकते हैं. आप इसे बादशाह के गाने में कैसे बदल सकते हैं, लेकिन रियल गाने के सोल को खत्म किए बिना.

एआर रहमान ने मांगी बादशाह से माफी

इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें "हम्मा हम्मा" के लिए काफी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा. बादशाह ने कहा रहमान सर भी बहुत नाखुश थे, लेकिन फिर मैं एक इवेंट में था, जहां उन्होंने मुझे फोन किया और कहा 'मुझे खेद है. मुझे यह समझने में समय लगा कि यह एक अच्छा गाना है. मैं सिर्फ इसलिए नाखुश था क्योंकि...' कुछ चीजें थीं. शायद मेरे लिए यही सबसे बड़ी वैलिडेशन थी ,जिसकी मुझे तलाश नहीं थी लेकिन मुझे मिल गई.

रीमेक के आइडिया से नहीं थे खुश

2017 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ए.आर रहमान ने कहा कि वह शुरू में रीमेक के आइडिया से खुश नहीं थे, लेकिन आखिर में उन्हें यह पसंद आया. वह पूछते रहे कि क्या हम गाने का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए मैंने तनिष्क से गाने के पहले चार बार गाने के लिए कहा और मुझे बीट पसंद आई. यह अच्छा और थोड़ा अलग लग रहा था.

कौन हैं बादशाह?

बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह है. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दिए हैं. इतना ही नहीं, रैपर फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं. इसके अलावा, उनके पास 22 लाख के जूते, लंदन में घर और कई महंगी गाड़ियां भी हैं.


अगला लेख