Baby John: वरुण धवन ने मचाया बवाल, साउथ की इस एक्ट्रेस के साथ किया 'नैन मटक्का', सोशल मीडिया पर प्रोमो वायरल
फिल्म 'बेबी जॉन' के पहले गाने का प्रोमो जारी हो गया है. बेबी जॉन' को 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म वरुण धवन के करियर का एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. पहली बार वे साउथ की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश और निर्देशक एटली के साथ काम कर रहे हैं.

आज के दौर में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का संगम तेजी से बढ़ रहा है. दोनों इंडस्ट्रीज के कलाकार अब मिलकर बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इस बदलाव ने दर्शकों को नए और रोमांचक प्रोजेक्ट्स देखने का मौका दिया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और साउथ की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. इनकी फिल्म 'बेबी जॉन' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
'बेबी जॉन' एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म होगी, जिसे डायरेक्ट किया है कलीज ने और प्रोड्यूस किया है 'जवान' के निर्देशक एटली कुमार ने. यह फिल्म साल 2016 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की जोड़ी पहली बार साथ दिखाई देगी. फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में इसके पहले गाने का प्रोमो जारी किया गया है.
'नैन मटक्का' गाने का प्रोमो हुआ जारी
फिल्म 'बेबी जॉन' का पहला गाना 'नैन मटक्का' जल्द ही रिलीज होने वाला है. गाने का प्रोमो देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है. प्रोमो में वरुण और कीर्ति की शानदार केमिस्ट्री और जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिले हैं.
गाने के म्यूजिक और कोरियोग्राफी ने इसे खास बना दिया है. गाने का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एटली ने इसे अपनी वाइफ प्रिया एटली को टैग किया. यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
कब रिलीज होगा 'नैन मटक्का'?
'नैन मटक्का' गाना 25 नवंबर को यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा. इस गाने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह है. एटली ने गाने की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा, "स्कैड, साउंड, बेबी जॉन, रिदम चेक करें."
क्रिसमस पर रिलीज होगी 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' को 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म वरुण धवन के करियर का एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. पहली बार वे साउथ की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश और निर्देशक एटली के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का फोकस एक्शन और इमोशनल ड्रामा पर होगा, जिसमें वरुण और कीर्ति के किरदार दर्शकों को नए अनुभव देंगे.